पुलिस दमन व हाउस अरेस्ट की गई कड़ी निंदा

पुलिस दमन व हाउस अरेस्ट की गई कड़ी निंदा

प्रतापगढ़। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा एसआईआर, वोट चोरी तथा केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में किए जा रहे शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक आंदोलनों पर हो रहे पुलिस दमन और हाउस अरेस्ट के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में राज्यपाल  को के लिए जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि “देश और प्रदेश में लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। एसआईआर वोट चोरी और मनरेगा जैसे जनहित के मुद्दों पर वाराणसी में एनएसयू आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी,पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कर रहे थे तभी पुलिस के आला अधिकारियों ने उनके साथ मारपीट की और अमर्यादित व्यवहार किया और गिरफ्तार कर उठा ले गए जो लोकतांत्रिक मूल्यों एवं संविधान की भावना के सर्वथा विपरीत है। पुलिस का दमनात्मक रवैया पूरी तरह अलोकतांत्रिक है और इसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है।”
 
कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि
11 जनवरी 2026 को वाराणसी में कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर किया गया पुलिस दमन तथा प्रतापगढ़ में कांग्रेस पदाधिकारियों को उनके घरों में ही हाउस अरेस्ट करना लोकतंत्र पर सीधा हमला है। महिलाओं और बच्चों को डराना अमानवीय कृत्य है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करती है।इसके पश्चात जिला उपाध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा व जिला उपाध्यक्ष राम लवट यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान सरकार विपक्ष की आवाज से घबरा गई है, इसलिए पुलिस के माध्यम से डराने-धमकाने की नीति अपनाई जा रही है। मनरेगा गरीबों का अधिकार है, उसका नाम बदलकर और आंदोलन दबाकर सरकार सच्चाई छुपा नहीं सकती। कांग्रेस पार्टी किसानों, मजदूरों और आम जनता के हक के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी।
 
कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मांग किया कि वाराणसी एवं प्रतापगढ़ की घटनाओं की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाय, हाउस अरेस्ट एवं दमनात्मक कार्रवाई के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो तथा प्रदेश में शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक आंदोलनों पर हो रहे दमन को तत्काल रोका जाए।जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन में मुख्य रूप से वेदान्त तिवारी,नगर अध्यक्ष मो. इस्तियाक, प्रशान्त सिंह प्रिंशु, रवि भूषण सिन्हा, सुरेश कुमार मिश्र, राम रतन तिवारी,कृष्ण कुमार शुक्ल,आद्या प्रसाद द्विवेदी, सरोज कश्यप,फतेह बहादूर सिंह, रहमान नेता,मीरा देवी गौतम,मासूम हैदर, सुरेश कुमार सरोज, रियाज सुल्तान,शुभम मिश्र,शिवांशु भट्ट,डॉ दीपक शुक्ल,चंद्रनाथ शुक्ल,राकेश कुमार गौतम,मो वसीम,मो कासिम,रविन्द्र मिश्र,अश्वनी उपाध्याय,आशिक अली,लल्लन सिंह, धर्मराज सिंह,राम मनोहर गौतम, फरहान प्रतापगढ़ी, मो दिलशाद, सुधीर तिवारी, शुभम शुक्ल,मो सईद,राम धन यादव इत्यादि सैकड़ो पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel