स्वामी विवेकानंद का जीवन और उनके विचार आज के युवाओं के लिए मार्ग दर्शक है : बीडीओ
On
सिद्धार्थनगर। स्वामी विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सहिजनवा बर्डपुर में सोमवार को स्वामी विवकानन्द जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बर्डपुर खण्ड विकास अधिकारी ओमप्रकाश सिंह यादव रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानन्द का जीवन और उनके विचार आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं।
आत्मविश्वास, अनुशासन और परिश्रम के बल पर उन्होंने विश्व पटल पर भारत की आध्यात्मिक चेतना को स्थापित किया। विद्यार्थियों को उनके आदर्शों को अपनाकर शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी विकास करना चाहिए, ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकें। विद्यालय के प्रबंधक मनीष चौधरी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का दर्शन युवा शक्ति को जागृत करने वाला है। विद्यालय का उद्देश्य केवल किताबी शिक्षा देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में संस्कार, अनुशासन और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना है। ऐसे आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति और अधिक समर्पित होकर आगे बढ़ते हैं।
.jpg)
संयोजक विश्वम्भर नाथ पाण्डेय एवं प्रधानाचार्या अंजनी पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (कक्षा 9 से 12) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। इसमें कक्षा 9 की शालिनी चौधरी, कक्षा 10 की आराधना पटवा, कक्षा 11 के मो. रिज़वान तथा कक्षा 12 की साक्षी चौधरी शामिल रहीं। पुरस्कार वितरण प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जीआईसी प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव तथा विद्यालय प्रबंधक मनीष चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एडीओ एजी मनीष कुमार त्रिपाठी, एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार, अबूबकर खान, राजकुमार चौधरी, दिनेश दूबे, महेश प्रसाद, संदीप चौधरी, शैलेष मिश्रा, दिलीप चौधरी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Jan 2026
12 Jan 2026
12 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
12 Jan 2026 13:46:25
TVS iQube Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर तेजी से बढ़ रहा है और लोग अब पेट्रोल से...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List