योगी ने आगामी स्नान पर्वों को सकुशलढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को पूरी व लगन के साथजुट जाने को कहा
ठण्ड के मौमस को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाये जाने तथा जरूरतमंदो को कम्बल वितरण भी कराये जाने के लिए कहा।
On
मुख्यमंत्री ने माघ मेला 2026 के लिए बनाए गए मेला सेवा एप का किया विमोचन।
जगद्गुरू रामानन्दाचार्य जी का भव्य स्मारक बनाये जाने के हेतु प्रशासन को जमीन चिन्हीकरण की कार्यवाही करने के लिए कहा
मेले में नियमित रूप से साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था सड़कों पर अतिक्रमण को रोकने तथा खुला रखे जाने के दिए निर्देश।
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में माघ मेला 2026 के आगामी स्नान पर्वों की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से माघ मेला के आयोजन के सम्बंध में की गयी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्यमंत्री जी ने माघ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता व लगन के साथ कार्य करने के लिए कहा और 14 से 18 जनवरी के बीच कम समय में दो महत्वपूर्ण स्नान पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराना एक बड़ी चुनौती है, इसके लिए अभी से सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी व तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्नानपर्वों को सकुशलढंग से सम्पन्न करायें। उन्होंने पौष पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए माघ मेला में लगे सभी सम्बंधित अधिकारियों की प्रशंसा की।
मुख्य मंत्री योगी ने कहा कि मेले में साफ सफाई व्यवस्था उच्च स्तर की रहनी चाहिए। श्रद्धालुओं के स्नान करने के लिए घाटों के स्नान क्षेत्र व सर्कुलेटिंग एरिया को और बढ़ाया जाये, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु एक साथ स्नान कर सके तथा उन्हें स्नान करने में कोई समस्या न हो। श्रृद्धालु कपड़े, प्लास्टिक थैली अथवा पूजा सामग्री को गंगा नदी में न फेंके तथा कोई भी श्रृद्धालु स्नान के समय साबुन इत्यादि का इस्तेमाल न करें, जिससे जल की स्वच्छता बनी रहे और सभी स्नानार्थी स्वच्छ एवं निर्मल जल में आस्था की पावन डुबकी लगाए।
उन्होंने कहा कि माघ मेला में लगे हुए स्वच्छाग्रहियों के मानदेय का भुगतान समय से किया जाए, उन्हें और उनके बच्चों को शिक्षा आदि की सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाए। नगर निगम से कहा कि रोड पर अतिक्रमण न होने पाये, रोड व पाथवे को खुला रखा जाए, जिससे माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। अनावश्यक एवं अवैध रूप से लगी हुई होर्डिंगों को हटाये ज पुलिस विभाग को श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु नियमित रूप से पेट्रोलिंग करते रहने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले में कहीं पर भी मादक पदार्थों की बिक्री न होने पाए तथा कोई भी अराजकतत्व मेले में अराजकता न फैलाने पाए इसपर पुलिस विभाग निरंतर कड़ी निगरानी रखे। हर के मन में इच्छा होती है कि वह संगम नोज पर ही स्नान करें, इसलिए मुख्य स्नान पर्वों पर संगम नोज पर अत्यधिक दबाव रहेगा, जिसके दृष्टिगत पहले से ही सारे आवश्यक प्रबंध कर लिए जाए ठण्ड के मौमस के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में अलाव जलाये जाये तथा जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें कम्बल वितरण भी सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। मेले में आने वाले संत-महात्माओं, श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थिंयों के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अच्छा व्यवहार करें। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए निर्देशित किया है, जिससे सरकार की योजनाओं की लोगो को जानकारी हो सक संत-महात्माओं के द्वारा जगद्गुरू रामानन्दाचार्य जी के स्मारक बनाये जाने का अनुरोध किया गया है। प्रयागराज अनेक ऋषिमुनि-महात्माओं की धरती है। रामानन्दाचार्य जी का भव्य स्मारक बनाये जाने हेतु प्रशासन को जमीन चिन्हीकरण सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।
माघ मेला 2026 के लिए बनाए गए मेल सेवा एप का विमोचन किया। इस ऐप के क्यूआर कोड स्कैन करके श्रद्धालु अपनी शिकायतें एवं सुझाव को दे सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा यदि कोई भी सुझाव या कार्य बताए जाये, तो उसपर प्राथमिकता पर कार्यवाही की जाये। शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एयरपोर्ट पर समुचित रूप से प्रकाश की व्यवस्था को बढ़ाये जाने के लिए मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया। विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति ने कहा कि पडुआ से कौशाम्बी को जोड़ने वाला पीपा पुल अभी चालू नहीं हो पाया ।
इस अवसर पर जगद्गुरू महामण्डलेश्वर संतोषदास उर्फ सतुआ बाबा, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्र नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, विधायक शहर उत्तर हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधायक कोरांव राजमणि कोल, विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति, विधायक शहर पश्चिम सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधान परिषद सदस्य के0पी0 श्रीवास्तव, सांसद विनोद सोनकर, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान, यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला, अपर पुलिस महानिदेशक, मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मेलाधिकारी ऋषिराज, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, नगर आयुक्त सांई तेजा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
10 Jan 2026
10 Jan 2026
09 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
11 Jan 2026 17:58:15
New Link Expressway: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को नई रफ्तार देने की तैयारी शुरू हो गई है। गंगा एक्सप्रेसवे...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List