वीडियो वायरल की धमकी देकर किशोरी संग 6 माह से दुष्कर्म करने के आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज

फिलहाल आरोपी युवक नहीं आ सका पुलिस की पकड़ में

वीडियो वायरल की धमकी देकर किशोरी संग 6 माह से दुष्कर्म करने के आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज

कोंच(जालौन): तरुण निरंजन 

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग किशोरी संग बीते 6 माह से दुष्कर्म किए जाने की किशोरी के पिता द्वारा की गई शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है।

नगर के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को बीते करीब 6 माह पूर्व एक युवक आयुष्मान जाटव पुत्र राजू जाटव निवासी नया पटेलनगर कोंच बहला फुसलाकर किसी अज्ञात स्थान पर ले गया था। युवक ने उसकी बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन दुष्कर्म किया और इसका वीडियो भी बना लिया था।

युवक ने बेटी को धमकी दी कि किसी को इस बारे में कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर समाज में बदनाम कर देगा जिससे उसकी बेटी डर गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वीडियो का सहारा लेकर युवक बीते 6 माह से उसकी बेटी के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। शुक्रवार को बेटी ने उसे पूरी घटना के बारे में बताया तब उसे घटना की जानकारी मिल सकी।

इस मामले को लेकर पुलिस ने गुरुवार की देर शाम आरोपी युवक आयुष्मान जाटव के खिलाफ दफा 64(1) सहित 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है। शुक्रवार की शाम समाचार लिखे जाने तक फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है।

बलरामपुर में इटवा रजवाहा नहर कटी, फसलें जलमग्न Read More बलरामपुर में इटवा रजवाहा नहर कटी, फसलें जलमग्न

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel