सड़क सुरक्षा अभियान जिलाधिकारी का सख्त निर्देश नो हेलमेट, नो फ्यूल नियम का पेट्रोल पंपों पर हो कड़ाई से पालन
पेट्रोल पम्पों पर अनाधिकृत तरीके से खड़े वाहन पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही-जिलाधिकारी
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पेट्रोलियम एवं गैस एजेंसियों के विक्रय प्रबंधकों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रारंभ हुए एक माह के विशेष सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाना और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना रहा।जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि जनपद के सभी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो फ्यूल (हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं) के नियम का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पेट्रोल पंप सबसे प्रभावी केंद्र हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने सुरक्षा मानकों को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की यदि किसी भी पेट्रोल पंप पर अनाधिकृत तरीके से वाहन खड़े पाए गए, तो संबंधित पंप स्वामी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। पेट्रोल पंपों के सामने सड़क पर अनाधिकृत तरीके से की गई क्रॉस कटिंग को लेकर भी डीएम ने सख्त रुख अपनाया।
उन्होंने कहा कि ऐसी कटिंग दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनती हैं, और पाए जाने पर जिम्मेदारी संचालक की होगी। सड़क सुरक्षा माह के दौरान सभी पंपों और उनके आसपास सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूक करने वाले साइनेज बोर्ड और होर्डिंग्स लगाए जाएं।वर्तमान मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों और ढाबों के किनारे अनाधिकृत रूप से खड़े होने वाले वाहनों के कारण कोहरे में दुर्घटना की संभावना काफी बढ़ जाती है। पुलिस और परिवहन विभाग के समन्वय से ऐसे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
डीएम ने अधिकारियों और प्रबंधकों से कहा कि इस एक माह के अभियान के दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। सड़क सुरक्षा केवल एक नियम नहीं, बल्कि जीवन बचाने का संकल्प है। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से रमेश चन्द्र (अपर जिलाधिकारी, न्यायिक)ध्रुव कुमार गुप्ता (जिला पूर्ति अधिकारी) विनय कुमार सिंह (अपर जिला सूचना अधिकारी) पृथ्वीराज (ए.आर.ओ.) सहित विभिन्न गैस एजेंसियों और पेट्रोल पंपों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक माह का सड़क सुरक्षा अभियान शुरू। पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर होगी FIR और विभागीय कार्यवाही। ढाबों और सड़कों पर अवैध पार्किंग के विरुद्ध चलेगा विशेष अभियान।


Comment List