Haryana Weather: हरियाणा में कोल्ड वेव का कहर, दिन में भी रात जैसी ठंड

Haryana Weather: हरियाणा में कोल्ड वेव का कहर, दिन में भी रात जैसी ठंड

Haryana Weather: हरियाणा में सर्द हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है और दिन में भी रात जैसी ठंड महसूस की जा रही है। राजस्थान से सटे जिलों और मध्य हरियाणा में कोल्ड वेव का असर सबसे ज्यादा है। चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार, अगले दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। उत्तर-पश्चिम दिशा से करीब 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाएं तापमान को लगातार नीचे गिरा रही हैं।

नारनौल, सिरसा और रोहतक में दिन का तापमान काफी कम दर्ज किया गया है, जिसके चलते मौसम विभाग ने इन जिलों में हालात को सीवियर कोल्ड डे की श्रेणी में रखा है। गुरुवार को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नूंह और पलवल में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है। वहीं कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत और अंबाला में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

तापमान की बात करें तो नारनौल प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सिरसा में अधिकतम तापमान सिर्फ 10.2 डिग्री रहा। अंबाला में तापमान में सबसे ज्यादा 6.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया, जिससे दिन में भी ठिठुरन बनी हुई है। अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और पानीपत में सुबह के समय दृश्यता कम रहने से यातायात प्रभावित हुआ।

ठंड और कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ नजर आ रहा है। अकेले अंबाला में 2 वंदे भारत सहित कुल 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मुंबई से अमृतसर जाने वाली ट्रेन करीब ढाई घंटे लेट है, जबकि मालवा एक्सप्रेस सवा तीन घंटे और लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस लगभग पौने तीन घंटे देरी से पहुंची। इसके अलावा ऊंचाहार, सचखंड, शहीद, अकाल तख्त और कर्मभूमि एक्सप्रेस भी एक से तीन घंटे तक देरी से चल रही हैं।

Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

मौसम की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार ने ठंड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्तायुक्त एवं गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि इस साल जनवरी में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है।

Haryana Weather: हरियाणा में अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Haryana Weather: हरियाणा में अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

हिसार में लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटनरी एंड एनिमल साइंस (लुवास) ने भी सर्दी को देखते हुए अपने कार्य समय में बदलाव किया है। अब यूनिवर्सिटी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगी और दोपहर 1 से 2 बजे तक लंच टाइम रहेगा। इसके साथ ही अब महीने के चौथे शनिवार को विश्वविद्यालय में अवकाश रहेगा।

68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में छवि पंत का स्वर्णिम इतिहास Read More 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में छवि पंत का स्वर्णिम इतिहास

डॉक्टरों के अनुसार, लोगों को सर्दी के मौसम में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। गर्म कपड़े पहनें, ठंडी हवा से बचें और जरूरी दवाइयां अपने पास रखें। विटामिन-सी युक्त फल और सब्जियों का सेवन करें तथा गर्म चीजें पिएं। बुजुर्गों, बच्चों और अकेले रहने वाले लोगों का खास ध्यान रखना जरूरी है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, जब मैदानों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला जाए और दिन का तापमान सामान्य से 4.5 से 6.5 डिग्री तक गिर जाए, तो उसे कोल्ड डे कहा जाता है। ऐसे में दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं रहता और दिन में भी रात जैसी ठंड महसूस होती है। बुधवार को हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, नारनौल, चरखी दादरी और सोनीपत में कोल्ड डे जैसी स्थिति दर्ज की गई थी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel