#Lucknow एरा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल क्राइम का खुलासा
महिला के पेट में छोड़ा सर्जिकल औजार, 15 डॉक्टरों पर FIR
लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज पर बड़ा एक्शन, महिला के पेट में छोड़ा सर्जिकल औजार; 15 डॉक्टरों पर FIR
लखनऊ। राजधानी के एरा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मेडिकल सिस्टम की चौंकाने वाली आपराधिक लापरवाही सामने आई है। एक महिला मरीज के ऑपरेशन के दौरान पेट में सर्जिकल औजार छोड़े जाने और ढाई साल तक इस सच्चाई को छिपाने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर ठाकुरगंज थाना पुलिस ने अस्पताल के 15 डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह मामला अब मेडिकल क्राइम की श्रेणी में दर्ज किया गया है।
ऑपरेशन टेबल से शुरू हुआ अपराध

इलाज की आड़ में वसूली, सच्चाई पर पर्दा
पीड़िता का आरोप है कि ढाई साल तक डॉक्टरों ने केवल पेनकिलर देकर इलाज किया और इस दौरान लाखों रुपये वसूले गए। अगस्त 2025 में कराए गए अल्ट्रासाउंड में पेट के अंदर औजार स्पष्ट दिखा, लेकिन आरोप है कि अस्पताल ने रिपोर्ट में हेराफेरी कर एपेंडिसाइटिस बताकर दोबारा ऑपरेशन की सलाह दी—ताकि सच्चाई सामने न आए।
दूसरे अस्पताल में खुला राज
संदेह होने पर पीड़िता ने दूसरे अस्पताल में जांच कराई, जहां 20 अगस्त 2025 को सर्जरी कर पेट से सर्जिकल औजार निकाला गया। अत्यधिक संक्रमण के चलते महिला की हालत गंभीर हो गई और उसे आईसीयू में भर्ती करना पड़ा।

कोर्ट का सख्त रुख, 15 डॉक्टर नामजद
मामला अदालत पहुंचा, जहां दस्तावेजी सबूतों को गंभीर मानते हुए कोर्ट ने ठाकुरगंज पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने एरा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 15 डॉक्टरों के खिलाफ धोखाधड़ी, जानलेवा लापरवाही और आपराधिक कृत्य से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में 13 डॉक्टरों और अस्पताल से जुड़े 2 जिम्मेदार लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
मेडिकल माफिया पर सवाल
यह मामला केवल लापरवाही नहीं, बल्कि मरीज की जान से खिलवाड़ और सच्चाई छिपाने की साजिश का गंभीर आरोप है। घटना ने निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली, मेडिकल निगरानी तंत्र और मरीजों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।


Comment List