मातृत्व फाउंडेशन एवं स्वस्तिक मोटर के सौजन्य से जरूरतमंदों के बांटे गए कंबल
कार्यक्रम में लोगों ने लिया बढ़ चढ़कर भाग स्थानीय लोगों ने किया जमकर प्रसंशा
अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही शीत लहर और अत्यधिक ठंड को देखते हुए मातृत्व फाउंडेशन सोनभद्र एवं स्वास्तिक मोटर (डाला) के संयुक्त सहयोग से ग्राम पंचायत केवटा स्थित सामुदायिक भवन पर गरीब, असहाय एवं आदिवासी परिवारों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करना था।

Read More सोनभद्र के अक्षय जायसवाल ने काशी में गाड़े सफलता के झंडे, 20 लाख फॉलोअर्स के साथ बने यूथ आइकनकार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में गरीब एवं आदिवासी परिवार उपस्थित रहे। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ दिखाई दी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के इस कठिन समय में ऐसे सामाजिक कार्य अत्यंत सराहनीय हैं, जिससे जरूरतमंदों को वास्तविक मदद मिलती है।
Read More Maharajganj : जिले में पहली बार थाने की कमान ,शाम 6 बजे पुलिस के गश्त के दौरान ही बाइक चोरीइस अवसर पर मातृत्व फाउंडेशन सोनभद्र एवं स्वास्तिक मोटर (डाला) के पदाधिकारियों ने कहा कि संस्था का उद्देश्य हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना है। शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है और आगे भी जरूरतमंदों के लिए ऐसे सेवा कार्य लगातार किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में सामाजिक समरसता और मानवता का भाव देखने को मिला। कंबल वितरण पूरी तरह सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत केवटा के सामुदायिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
स्थानीय ग्रामीणों एवं लाभार्थियों ने मातृत्व फाउंडेशन सोनभद्र एवं स्वास्तिक मोटर (डाला) के इस मानवीय प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के जनहितकारी कार्यों की अपेक्षा जताई। इस अवसर पर स्वस्तिक मोटर डाला के प्रोपराइटर अरविन्द मिश्रा, मातृत्व फाउंडेशन सोनभद्र के अध्यक्ष जय शंकर भारद्वाज, शौर्य मिश्रा, बाबू लाल पनिका (जिला महासचिव, कांग्रेस) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया गया और यह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।


Comment List