Haryana: हरियाणा में मुठभेड़ के बाद 7 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, CIA की गोली से पैर में लगा छर्रा
Haryana News: हरियाणा के पलवल जिले में सीआईए की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद सात हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और सीआईए हथीन प्रभारी दीपक गुलिया की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया है।
मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी
सूचना मिलते ही टीम हथीन बाईपास पहुंची। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। पीछा करने पर वह कौंडल गांव के पास खेतों के कच्चे रास्ते में घुस गया, जहां ऊबड़-खाबड़ रास्ते के कारण उसकी बाइक गिर गई।
पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस ने आरोपी को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने धमकी देते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। एक गोली सरकारी गाड़ी के बोनट पर लगी, जबकि दूसरी गोली से एसआई यासीर बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा के तहत एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दीपक गुलिया और एसआई यासीर ने एक-एक फायर किया, जिसमें एक गोली आरोपी मुश्ताक उर्फ हुक्डी के पैर में लगी।
इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किया गया।
40 से ज्यादा संगीन मामलों में वांछित
पुलिस के अनुसार, मुश्ताक उर्फ हुक्डी के खिलाफ हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न थानों में गौकशी, चोरी, लूट और डकैती जैसे 40 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को कई बार चकमा दे चुका था। उसकी गिरफ्तारी के लिए सीआईए और एसटीएफ की टीमें लगातार प्रयास कर रही थीं।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश
सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि आरोपी के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि मुठभेड़ के समय आरोपी अपने साथियों के साथ केएमपी पुल के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की तत्परता से यह वारदात टल गई।


Comment List