Haryana: हरियाणा में मुठभेड़ के बाद 7 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, CIA की गोली से पैर में लगा छर्रा

Haryana: हरियाणा में मुठभेड़ के बाद 7 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, CIA की गोली से पैर में लगा छर्रा

Haryana News: हरियाणा के पलवल जिले में सीआईए की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद सात हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और सीआईए हथीन प्रभारी दीपक गुलिया की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया है।

मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी

सीआईए हथीन प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने बताया कि उनकी टीम हथीन रेस्ट हाउस चौक के पास गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खिल्लुका गांव निवासी मुश्ताक उर्फ हुक्डी हथीन बाईपास रोड से केएमपी की ओर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने सात हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

सूचना मिलते ही टीम हथीन बाईपास पहुंची। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। पीछा करने पर वह कौंडल गांव के पास खेतों के कच्चे रास्ते में घुस गया, जहां ऊबड़-खाबड़ रास्ते के कारण उसकी बाइक गिर गई।

पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस ने आरोपी को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने धमकी देते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। एक गोली सरकारी गाड़ी के बोनट पर लगी, जबकि दूसरी गोली से एसआई यासीर बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा के तहत एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दीपक गुलिया और एसआई यासीर ने एक-एक फायर किया, जिसमें एक गोली आरोपी मुश्ताक उर्फ हुक्डी के पैर में लगी।

Haryana: हरियाणा में पुलिसकर्मियों को लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला  Read More Haryana: हरियाणा में पुलिसकर्मियों को लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किया गया।

Haryana Police Bharti: हरियाणा पुलिस में 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर होगी बंपर भर्ती, HSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन Read More Haryana Police Bharti: हरियाणा पुलिस में 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर होगी बंपर भर्ती, HSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

40 से ज्यादा संगीन मामलों में वांछित

पुलिस के अनुसार, मुश्ताक उर्फ हुक्डी के खिलाफ हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न थानों में गौकशी, चोरी, लूट और डकैती जैसे 40 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को कई बार चकमा दे चुका था। उसकी गिरफ्तारी के लिए सीआईए और एसटीएफ की टीमें लगातार प्रयास कर रही थीं।

Haryana: हरियाणा के नए DGP ने संभाला कार्यभार, 2 साल तक होगा कार्यकाल  Read More Haryana: हरियाणा के नए DGP ने संभाला कार्यभार, 2 साल तक होगा कार्यकाल

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश

सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि आरोपी के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि मुठभेड़ के समय आरोपी अपने साथियों के साथ केएमपी पुल के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की तत्परता से यह वारदात टल गई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel