Haryana Police Bharti: हरियाणा पुलिस में 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर होगी बंपर भर्ती, HSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
Haryana Police Bharti: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने नए साल पर युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 5500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जो हरियाणा पुलिस के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती मानी जा रही है। इससे पहले अधिकतम 5061 पदों पर भर्ती हुई थी। नायब सैनी सरकार के इस फैसले से हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।
HSSC द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार कुल 5500 पदों में से 4500 पद पुरुष कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा 600 पद महिला कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के हैं, जबकि 400 पद पुरुष कॉन्स्टेबल जीआरपी (Government Railway Police) के लिए निर्धारित किए गए हैं।
आवेदन प्रक्रिया और तारीखें
इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2026 रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है। भर्ती की एक खास बात यह है कि सरकार ने इस बार किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया है, यानी आवेदन पूरी तरह निशुल्क रहेगा।

परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं
HSSC ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल केवल आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया गया है। लिखित परीक्षा या अन्य चरणों की तारीख अभी तय नहीं की गई है। आयोग के अनुसार, प्राप्त होने वाले आवेदनों की संख्या के आधार पर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा और उसी के अनुसार परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी।
शारीरिक मापदंड (Height और Chest)
पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 170 सेंटीमीटर और सीना 83 सेंटीमीटर अनिवार्य रखा गया है। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को लंबाई और सीने में 2-2 सेंटीमीटर की छूट दी जाएगी।
वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए केवल लंबाई का मानक तय किया गया है। महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई 158 सेंटीमीटर होगी, जबकि आरक्षित वर्ग की महिलाओं को इसमें 2 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी।
फिजिकल टेस्ट के मानक
फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) में पुरुष उम्मीदवारों को 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी। महिला उम्मीदवारों के लिए 6 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित की गई है। एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को 5 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। फिजिकल टेस्ट में असफल होने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों में शामिल नहीं किया जाएगा।


Comment List