IAS Success Story: नौकरी के साथ यूपीएससी क्रैक कर बनीं IAS अफसर, सृष्टि डबास ने हासिल की ऑल इंडिया 6वीं रैंक
IAS Success Story: सपने वही सच होते हैं, जिनके पीछे मजबूत इरादे और लगातार मेहनत होती है। दिल्ली की रहने वाली सृष्टि डबास ने इस कहावत को सच कर दिखाया है। कठिन हालात, जिम्मेदारियां और नौकरी के दबाव के बावजूद सृष्टि ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर न सिर्फ आईएएस बनने का सपना पूरा किया, बल्कि देशभर में छठी रैंक हासिल कर लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गईं।
संघर्षों से भरा रहा जीवन का सफर
आरबीआई की नौकरी के साथ की यूपीएससी की तैयारी
सृष्टि डबास ने यूपीएससी की तैयारी उस समय शुरू की, जब वह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में कार्यरत थीं। रोजाना 8 से 9 घंटे की नौकरी के बाद पढ़ाई करना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
ऑफिस के बाद देर रात तक पढ़ाई करना, छुट्टी के दिनों में भी किताबों से जुड़े रहना और लंच ब्रेक के दौरान भी नोट्स बनाना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया था। ऑफिस की लाइब्रेरी में पढ़ाई करना और पुराने प्रश्नपत्रों का अभ्यास करना उन्होंने नियमित रूप से जारी रखा।
सृष्टि की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही हुई। 12वीं के बाद उन्होंने इंदिरा ट्रस्ट कॉलेज, दिल्ली से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें प्रशासन, समाज और नीति से जुड़े विषयों में गहरी रुचि होने लगी। आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने इग्नू से मास्टर डिग्री भी हासिल की।
पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका चयन आरबीआई में हुआ, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि थी, लेकिन उनका लक्ष्य इससे कहीं बड़ा था।
पहले ही प्रयास में बड़ी कामयाबी
यूपीएससी को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है, जहां अधिकतर उम्मीदवारों को कई प्रयासों के बाद सफलता मिलती है। लेकिन सृष्टि डबास ने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली। साल 2024 में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल कर टॉपर्स की सूची में अपना नाम दर्ज कराया और आईएएस अधिकारी बनीं।


Comment List