Haryana: हरियाणा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को पैर में लगी गोली, दूसरा गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को पैर में लगी गोली, दूसरा गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा में सोनीपत जिले के मुरथल गांव के जंगलों में नेशनल हाईवे के नजदीक क्राइम यूनिट कुंडली और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसके साथी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

पुलिस को मुरथल थाना क्षेत्र में स्थित जंगलों में बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही क्राइम यूनिट कुंडली और स्थानीय थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी, इसी दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

पुलिस के अनुसार, घेराबंदी के दौरान हिस्ट्रीशीटर आरोपी समीर मलिक ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। हालात को देखते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें समीर के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही वह घायल होकर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू में ले लिया।

मुठभेड़ में घायल समीर मलिक को तुरंत सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, उसके साथ मौजूद उसके भाई साजिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और दो खाली कारतूस भी बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

Haryana Weather: हरियाणा के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट हुआ जारी  Read More Haryana Weather: हरियाणा के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट हुआ जारी

पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर समीर मलिक सितंबर 2025 में मुरथल थाना क्षेत्र में हुए एक ब्लाइंड मर्डर मामले में भी संलिप्त पाया गया था, तभी से वह पुलिस की रडार पर था। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर कई पुलिस टीमें मौजूद रहीं और पूरे इलाके को सील कर जांच की गई। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड और उनके नेटवर्क की गहनता से पड़ताल कर रही है।

Haryana Police Bharti: हरियाणा पुलिस में 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर होगी बंपर भर्ती, HSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन Read More Haryana Police Bharti: हरियाणा पुलिस में 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर होगी बंपर भर्ती, HSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel