Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

Kal Ka Mausam: देश के अधिकांश राज्यों में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है। हिमालयी क्षेत्रों में हो रही हल्की बारिश और बर्फबारी जहां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, वहीं स्थानीय लोगों के लिए यह मौसम मुश्किलें बढ़ा रहा है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए अगले सात दिनों तक घने कोहरे, शीतलहर और शीत दिवस को लेकर चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 3 और 4 जनवरी को शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान में 3 जनवरी को जबकि बिहार में 3 से 5 जनवरी के बीच शीत दिवस का असर रहने की संभावना है। इन राज्यों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है।

IMD ने शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 7 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप रह सकता है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में 5 से 8 जनवरी और पूर्वी राजस्थान में 4 से 8 जनवरी के बीच ठंडी हवाओं के चलते सर्दी और बढ़ने की आशंका है।

पहाड़ी राज्यों में मौसम और बिगड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 5 और 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद क्षेत्र में कहीं-कहीं बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

ओबरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पाक्सो व SC/ST एक्ट के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल Read More ओबरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पाक्सो व SC/ST एक्ट के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन ठंड और कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी को राजधानी में धुंध के साथ घना कोहरा छाया रहेगा। पूरे दिन कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

Haryana: DGP ओपी सिंह का रिटायरमेंट पर भावुक संदेश, पत्र में कही ये बात  Read More Haryana: DGP ओपी सिंह का रिटायरमेंट पर भावुक संदेश, पत्र में कही ये बात

बिहार में भी कोहरे और ठंड का असर लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग ने 4 और 5 जनवरी को राज्य के कई जिलों में शीत दिवस की चेतावनी जारी की है। सुबह के समय घना कोहरा रहने से दृश्यता बेहद कम हो सकती है, जबकि 9 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में कोहरे का असर बने रहने की संभावना है।

दुद्धी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी Read More दुद्धी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में धूप नहीं निकल रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 8 जनवरी तक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 से 6 जनवरी तक कोहरे का असर जारी रहने की संभावना है।

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग ने 4 जनवरी को भी राज्य में शीत दिवस की आशंका जताई है। पर्वतीय और मैदानी इलाकों में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। 8 जनवरी तक सुबह और शाम के समय कोहरे का असर बने रहने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे जा सकता है। 6 जनवरी को कुछ स्थानों पर बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 8 जनवरी तक राज्य में ठंड और कोहरे का असर जारी रहने की संभावना है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel