Railway Interesting Facts: भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां रविवार को नहीं बजती ट्रेन की सीटी

Railway Interesting Facts: भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां रविवार को नहीं बजती ट्रेन की सीटी

Railway Interesting Facts: भारतीय रेलवे आधुनिकता की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से लेकर स्टेशनों के पुनर्विकास तक, रेलवे ने बीते कुछ वर्षों में कई बड़े और चौंकाने वाले काम किए हैं। देशभर में रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर उन्हें नई पहचान दी जा रही है, लेकिन इसके बीच आज भी कुछ ऐसे स्टेशन हैं, जो अपनी अनोखी परंपराओं और पुराने दौर की झलक के कारण खास बने हुए हैं। ऐसा ही एक रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में स्थित है, जहां रविवार को न तो ट्रेन की सीटी बजती है और न ही कोई घोषणा होती है।

रविवार को छा जाता है पूरा सन्नाटा

यह अनोखा रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के पास स्थित है। बर्धमान से करीब 35 किलोमीटर दूर मौजूद इस स्टेशन पर आम दिनों में केवल बांकुड़ा–मासाग्राम पैसेंजर ट्रेन का ठहराव होता है। हालांकि रविवार के दिन यह ट्रेन भी यहां नहीं आती। ट्रेन के न रुकने की वजह से स्टेशन परिसर में पूरे दिन ‘पिन ड्रॉप साइलेंस’ रहता है। न कोई हॉर्न सुनाई देता है और न ही लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट होती है।

क्यों बंद रहती हैं सेवाएं

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार को स्टेशन मास्टर टिकटों की व्यवस्था के लिए बर्धमान शहर चले जाते हैं। इसी कारण स्टेशन का टिकट काउंटर और अन्य सभी सेवाएं उस दिन बंद रहती हैं। सेवाएं बंद होने के चलते रविवार को इस स्टेशन पर किसी भी ट्रेन का ठहराव नहीं रखा गया है।

बिना नाम का स्टेशन, फिर भी अहम

इस स्टेशन की एक और दिलचस्प बात यह है कि इसका कोई आधिकारिक नाम नहीं है। नाम न होने के बावजूद यह स्टेशन बांकुड़ा और मासाग्राम के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए लंबे समय तक एक जरूरी पड़ाव रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे छोटे स्टेशन पहले दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को रेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बनाए जाते थे।

Gold Silver Price: नए साल पर सोना-चांदी के दाम गिरे, जानें अपने शहर के ताजा रेट्स  Read More Gold Silver Price: नए साल पर सोना-चांदी के दाम गिरे, जानें अपने शहर के ताजा रेट्स

भारत के अन्य अनोखे रेलवे स्टेशन

भारत में ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं, जो अपनी विशिष्टताओं के लिए जाने जाते हैं। नवापुर रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र और गुजरात—दोनों राज्यों में फैला हुआ है। अटारी रेलवे स्टेशन ऐसा स्टेशन है, जहां जाने के लिए वीजा जरूरी होता है। वहीं 28 अक्षरों वाला ‘वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा’ स्टेशन अपने लंबे नाम के कारण चर्चा में रहता है।

Electric Scooter: भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ गया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 400किमी  Read More Electric Scooter: भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ गया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 400किमी

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel