स्व० सूर्यपाल वर्मा मेमोरियल टूर्नामेंट में आजमगढ़ ने दर्ज किया जीत
अम्बेडकरनगर।
अंबेडकर नगर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित स्व० सूर्यपाल वर्मा मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन आज आजमगढ़ ने सैफई को 66 रनों से हराया।
खेल का शुभारम्भ सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय के अयोध्या रोड पर स्थित जय हीरो ऑटो सेल्स के मालिक रवि भद्र सिंह ने स्व सूर्यपाल वर्मा, स्व घनस्याम गुप्ता, स्व प्रभाष चन्द्र श्रीवास्तव एवं स्वर्गीय इं अंशुमान मिश्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद खिलाड़ियों का परिचय लेकर टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा खेल मानव जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। खेल तन मन चुस्त दुरुस्त रहता है।
आजमगढ़ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। आजमगढ़ की टीम ने 9 विकेट गवां कर पूरे 20 ओवर में 140 रन बनाया। सैफई की टीम ने 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.1 एक ओवर में 74 बनाकर अलाउड हो गई सैफई के लिए सबसे ज्यादा रन अंशुमान ने 21 रन बनाए जन्मजेय 14 श्रेष्ठ ने 12 रनों का योगदान दिया। जबकि आजमगढ़ के लिए सौरभ कुमार ने 5 अश्विनी , जयप्रकाश ने 2 तथा सौरभ मौर्य एक विकेट लिया।
आज के क्रिकेट टूर्नामेंट में अनुराग उपाध्याय एवं सुधीर चतुर्वेदी ने अंपायरिंग तथा कंमेट्री अजय श्रीवास्तव, विक्रम सिंह डा. एस. एम. बाकिर ने किया। आनंद सिंह व सत्यम यादव स्कोरर की भूमिका में अपना योगदान दिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित मोहन श्रीवास्तव, सचिव राकेश सोनकर, संजय श्रीवास्तव, प्रेम नारायण तिवारी, सन्तोष मिश्रा "टुन्नू", शिव प्रसाद मिश्र "आचार्य", राजन शुक्ला, पिंकू यादव, पिंकू काबरा, जंग बहादुर सिंह, जयराम सांगवानी, आदि एसोसिएशन के सदस्यगण टूर्नामेंट के आयोजन में अपना पूरा समय देते हुए खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।


Comment List