बस्ती ने दूसरे दिन का मैच एक विकेट से जीता
कल शनिवार को सैफई और आजमगढ़ के बीच होगा मैच
अम्बेडकरनगर।

मैच के मुख्य अतिथि अंकित पाण्डेय मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ धागा मिल टांडा अम्बेडकरनगर रहे। मुख्य अतिथि ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद वर्मा एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बीच मैदान पर पहुंच कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और इस बड़े आयोजन के लिए क्रिकेट एसोसिएशन अम्बेडकरनगर की सराहना करते हुए खिलाड़ियों का हौसला का हौसला अफजाई किया।
इस मैच में अम्बेडकरनगर की टीम ने ट्रांस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.3 ओवर में 93 रन बनाकर टीम आल आउट हो गई। अम्बेडकरनगर के लिए आयुष ने 30 और महेंद्र ने 14 रनों का योगदान दिया बस्ती के कप्तान रुद्र प्रताप ने तीन और विनय, सुदीश ने दो-दो विकेट अर्जित किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बस्ती ने 14.3 ओवर में एक विकेट से जीत दर्ज कर ली।

मैच में लगातार रोमांच की स्थिति बनी रही। दोनों ही टीमों के प्रमुख गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी किया। वहीं बस्ती के लिए 9वें विकेट के रूप में रामपाल और आर्यन ने मैच का रुख अपनी तरफ पलटते हुए 41 रनों की बहुमूल्य साझेदारी करते हुए अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
इस जीत में अतिरिक्त रनों का भी बड़ा योगदान था जिसमें अंबेडकर नगर के गेंदबाजों ने 30 रन अतिरिक्त खर्च किए। बस्ती के लिए रामपाल ने 20, रुद्रा ने 19 रन बनाएं जबकि अम्बेडकरनगर के आदित्य और दीपांशु ने 3- 3 विकेट और करन, आयुष ने 2 विकेट लिए। इस मैच में अम्पायर सुधीर चतुर्वेदी, निखिल पटेल तथा कमेंटेटर अजय श्रीवास्तव, डॉ एस.एम. बाकिर, विक्रम सिंह रहे।

मैच में प्रमुख रूप से ललित मोहन श्रीवास्तव ब्लॉक प्रमुख अकबरपुर प्रतिनिधि आनंद वर्मा, राकेश सोनकर, आचार्य शिव प्रसाद, पी.एन. तिवारी, राजीव उपाध्याय, संजय श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, महेश मित्तल, राजन शुक्ला बबलू मौजूद रहकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए व्यवस्था को संभाले रखा।


Comment List