बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते जुल्म के खिलाफ कोन में फूटा आक्रोश, फूंका पुतला

हिंदू समाज अन्याय के खिलाफ सड़क से संसद तक उठायेगा आवाज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते जुल्म के खिलाफ कोन में फूटा आक्रोश, फूंका पुतला

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

कोन /सोनभद्र-

पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे बर्बर हमलों और हिंदू युवक दीपू दास की नृशंस हत्या के विरोध में जनपद सोनभद्र के कोन में भारी जन-आक्रोश देखने को मिला। शुक्रवार को विभिन्न हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और बांग्लादेशी हुकूमत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कोन प्रखंड अध्यक्ष संतोष पासवान के नेतृत्व में बजरंग दल और विहिप के सैकड़ों कार्यकर्ता कोन में एकत्रित हुए। यहाँ से कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे और बैनर लेकर एक विशाल जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी बांग्लादेश मुर्दाबाद और युसूफ खान मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए कोन बाजार के प्रमुख मार्गों से होकर कोन तिराहे पहुंचे, जहाँ आक्रोशित भीड़ ने पुतला दहन किया।

सड़क से संसद तक होगा आंदोलन   

कोन , कचनरवा लैम्पस मे धान डिलीवरी न होने से किसान हलकान, किसानों ने लगाया संबंधित के ऊपर मनमानी का आरोप Read More कोन , कचनरवा लैम्पस मे धान डिलीवरी न होने से किसान हलकान, किसानों ने लगाया संबंधित के ऊपर मनमानी का आरोप

IMG-20260102-WA0019

20वें साप्ताहिक भंडारे के साथ श्री राम सेवा समिति ने पेश की भाईचारे की अनूठी तस्वीर Read More 20वें साप्ताहिक भंडारे के साथ श्री राम सेवा समिति ने पेश की भाईचारे की अनूठी तस्वीर

कोन तिराहे पर सभा को संबोधित करते हुए सुशील चौबे ने अत्यंत कड़े शब्दों में बांग्लादेश की घटनाओं की निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की सरकार के संरक्षण में हिंदुओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। निर्दोष हिंदुओं को जिंदा जलाया जा रहा है और महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस मामले में हस्तक्षेप कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश के विरुद्ध ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Kushinagar : छितौनी इंटर कॉलेज खेलकूद समारोह Read More Kushinagar : छितौनी इंटर कॉलेज खेलकूद समारोह

चुप बैठने वाला नहीं है हिंदू समाज

IMG-20260102-WA0026

प्रदर्शन के दौरान जिला मंत्री हरिशंकर वर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर भारत के भीतर कुछ समुदायों की चुप्पी दु:खद है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह हिंसा तुरंत नहीं रुकी, तो विहिप के आह्वान पर बांग्लादेश कूच करने से भी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब हिंदू समाज अन्याय के खिलाफ सड़क से संसद तक अपनी आवाज उठाएगा।

इस विशाल विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष संतोष पासवान, हृदय निवास पाण्डेय, सुनील मिश्रा, दीपक गुप्ता, सुशील चतुर्वेदी, अनिल चतुर्वेदी, राजेश जा. वीरेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।कार्यक्रम के अंत में विहिप प्रखंड अध्यक्ष संतोष पासवान ने सभी ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वे अत्याचार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद रखेंगे और उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया । कार्यक्रम का संचालन हृदय निवास पाण्डेय ने किया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel