Haryana: हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल, इन वरिष्ठ IPS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
Haryana News: हरियाणा में नए साल के साथ ही पुलिस प्रशासन में बड़े स्तर पर फेरबदल शुरू हो गया है। नए पुलिस महानिदेशक (DGP) अजय सिंघल के पदभार संभालते ही सरकार ने कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। 1 जनवरी को जारी आदेशों के तहत सीनियर स्तर पर अहम नियुक्तियां की गईं, जिससे पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है।
इसके अलावा 1994 बैच के आईपीएस कालारामचंद्रन को करनाल स्थित मधुबन पुलिस अकादमी का निदेशक बनाया गया है। वहीं, 1995 बैच के आईपीएस सी.एस. राव को हरियाणा ह्यूमन राइट्स एंड लिटिगेशन का डीजीपी नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों को पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

उधर, नए डीजीपी अजय सिंघल ने पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया, जबकि जवानों ने सलामी देकर नए डीजीपी का अभिनंदन किया।


Comment List