विकास कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी, समय-सीमा के भीतर लक्ष्य करें पूरा
जिलाधिकारी ने किया सी. एम डैसबोर्ड के माध्यम से कार्यों की समीक्षा।
अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जनपद में शासन की मंशा के अनुरूप विकास की गति को तेज करने और जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मंगलवार को जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सी.एम. डैशबोर्ड (नवीन व्यवस्था) के माध्यम से विभिन्न विभागों के कार्यों की सघन समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में कोई भी बहानेबाजी स्वीकार नहीं की जाएगी।

शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को निर्देश दिया कि जनपद के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से तत्काल स्थलीय निरीक्षण कराया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में फर्नीचर, शुद्ध पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का आंकलन हो। स्कूलों के ऊपर से गुजर रहे खतरनाक हाईटेंशन तारों और जर्जर कमरों की स्थिति का मूल्यांकन कर तत्काल रिपोर्ट दी जाए ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
छात्रों और युवाओं के हितों को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी ने निम्न निर्देश दिए। समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को निर्देशित किया गया कि छात्रवृत्ति के आवेदनों को विद्यालयों के स्तर पर न रोका जाए और उन्हें शीघ्र अग्रसारित (Forward) किया जाए। उपायुक्त उद्योग और एल.डी.एम. को पत्रावलियों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते खोलने और ऋण वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया।
समीक्षा बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं की प्रगति में शिथिलता बरतने वालों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि संतोषजनक कार्य न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतपाल, बीएसए मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, और अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Comment List