केरेडारी बशीर चौक पर हाइवा की चपेट में आया युवक, बाल-बाल बची जान 

परिजनों ने किया सड़क जाम, नेताओं के हस्तक्षेप से शांत हुआ विवाद

केरेडारी बशीर चौक पर हाइवा की चपेट में आया युवक, बाल-बाल बची जान 

केरेडारी, हजारीबाग,
झारखंड
 
केरेडारी पंचायत अंतर्गत बशीर चौक के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा होते-होते टल गया। यहां एक हाइवा ट्रक की चपेट में आने से करमाही निवासी गोपाल साव के पुत्र पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि गनीमत रही कि युवक की जान बच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल पंकज कुमार को तत्काल हजारीबाग स्थित आरोग्यम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायल की स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ होने में समय लग सकता है।
 
हादसे की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बशीर चौक पर सड़क जाम कर दिया। वे हाइवा चालक एवं मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के कारण कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने पर जेएलकेएम नेता बालेश्वर कुमार, उप प्रमुख अमेरिका महतो, बसंत यादव, प्रयाग राणा, बैजनाथ महतो एवं दिलीप साव मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। इस दौरान हाइवा मालिक ने घायल युवक के इलाज का पूरा खर्च वहन करने का आश्वासन दिया।
 
नेताओं के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और सड़क जाम को शांतिपूर्ण तरीके से हटा लिया गया। गौरतलब है कि केरेडारी क्षेत्र में हाइवा वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण और सख्त निगरानी की मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel