मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से ट्रिपल आईटी रांची में चयनित आदिवासी छात्रा सविता कच्छप की मुलाकात, दो लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से ट्रिपल आईटी रांची में चयनित आदिवासी छात्रा सविता कच्छप की मुलाकात, दो लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान

रांची,
झारखंड
 
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मंगलवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में ट्रिपल आईटी, रांची में पीएचडी के लिए चयनित आदिवासी छात्रा सविता कच्छप ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री   हेमन्त सोरेन ने राज्य सरकार की ओर से पीएचडी की पढ़ाई पूर्ण करने के लिए सुश्री सविता कच्छप को दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक उनके परिजन को सौंपा।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सविता कच्छप की उपलब्धि राज्य के लिए गर्व की बात है और वे आगे भी अपनी पढ़ाई एवं शोध कार्य पूरी लगन से जारी रखें, इसके लिए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। मुलाकात के दौरान सविता कच्छप ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे डूंगरी टोली, अरगोड़ा (रांची) की निवासी हैं और वर्तमान में मधुकम स्थित अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वे आदिवासी समुदाय की सबसे कम उम्र (24 वर्ष) की अभ्यर्थी हैं, जिनका ट्रिपल आईटी, रांची में इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय में पीएचडी के लिए चयन हुआ है।
 
सविता कच्छप ने यह भी जानकारी दी कि वे तकनीकी क्षेत्र में पहली ट्राइबल रिसर्च स्कॉलर हैं और IEEE मंच पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नॉवेल्टी रिसर्च वर्क प्रस्तुत कर चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सविता कच्छप के परिजन सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel