स्व. छोटेलाल कुशवाहा प्रकरण में न्याय की मांग, डीएम को सौंपा गया ज्ञापन
ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने दी चेतावनी, पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय नहीं मिला तो होगा व्यापक आंदोलन
कुशीनगर। जिला मुख्यालय रविंद्र नगर एवं ग्राम सभा बबुइयाँ हरपुर निवासी स्वर्गीय छोटेलाल कुशवाहा, प्रधानाचार्य की विधवा पत्नी एवं बच्चों को न्याय, आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी तथा सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही कोतवाली पडरौना में 59 लोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमा संख्या 747/25 को तत्काल वापस लिए जाने की भी मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि प्रधानाचार्य स्व. छोटेलाल कुशवाहा की हत्या के बाद उनका परिवार अत्यंत कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ परिवार के भरण-पोषण हेतु आर्थिक सहायता एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि कोतवाली पडरौना में 59 लोगों पर दर्ज मुकदमा निराधार है, जिससे निर्दोष लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष समीक्षा कर मुकदमा तत्काल वापस लेने की मांग की। ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने प्रशासन से न्यायोचित कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।


Comment List