PM Kusum Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

PM Kusum Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

PM Kusum Yojana: प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत प्रदेश में 40,521 सोलर पंप अनुदान पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और किसान 15 दिसंबर 2025 तक कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ केवल विभाग की वेबसाइट पर पंजीकृत किसानों को मिलेगा।

प्रदेश में वर्ष 2019-20 से भारत सरकार के सहयोग से पीएम-कुसुम योजना चलाई जा रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 28,811 किसानों के खेतों पर विभिन्न क्षमता के सोलर पंप लगाए गए थे, जबकि 40,521 पंप लगाने का लक्ष्य अभी शेष था। हाल ही में कैबिनेट ने इस शेष लक्ष्य को चालू वित्तीय वर्ष में पूरा करने का निर्णय लिया।

अनुदान की राशि

कृषि विभाग के अनुसार पंप क्षमता के अनुसार अनुदान राशि इस प्रकार रहेगी:

आवेदन प्रक्रिया

किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट पर ‘अनुदान हेतु सोलर पंप की बुकिंग करें’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। ऑनलाइन बुकिंग के समय 5,000 रुपये टोकन मनी जमा करने होंगे। बुकिंग कंफर्म होने पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचना प्राप्त होगी।

इसके बाद अनुदान राशि के बाद बची धनराशि ऑनलाइन जमा करनी होगी। अधिक आवेदन होने पर लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा।

अनिवार्य शर्तें

सोलर पंप के लिए आठ इंच की बोरिंग अनिवार्य है। यह बोरिंग किसान की स्वयं की होगी। सत्यापन के समय बोरिंग न पाए जाने पर टोकन मनी जब्त कर दी जाएगी और आवेदन निरस्त किया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel