Haryana: हरियाणा में अब चलेगा हॉटस्पॉट डोमिनेशन, DGP ने जारी किए निर्देश

Haryana: हरियाणा में अब चलेगा हॉटस्पॉट डोमिनेशन, DGP ने जारी किए निर्देश

Haryana News: हरियाणा पुलिस ने राज्य में बढ़ते अपराध और नशे के नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई के लिए एक नया अभियान शुरू करने की तैयारी कर ली है। ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ की सफलता के बाद अब पुलिस ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ चलाने जा रही है। इस संबंध में डीजीपी ओपी सिंह ने 30 नवंबर को सभी जिलों के एडीजी, एसटीएफ, हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और चौकी स्तर तक के अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि 5 से 27 नवंबर तक चले ऑपरेशन ट्रैकडाउन के दौरान पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस अवधि में 3077 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि सैकड़ों पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।

अब नए ऑपरेशन में पुलिस का फोकस इन अपराधियों के जेल में रहते हुए उनके व्यवहार में सुधार लाने और बेल पर बाहर आए अपराधियों की सख्ती से निगरानी करने पर रहेगा। इसके अलावा, पुलिस नशे और अपराध के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लगातार दबिश देकर अपराधियों के नेटवर्क को कमजोर करने की योजना पर काम करेगी।

Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी ठंड और धुंध, 1 दिसंबर से मौसम में बड़ा बदलाव Read More Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी ठंड और धुंध, 1 दिसंबर से मौसम में बड़ा बदलाव

1page-0001_1764476435

मध्यगोपाली शनि मंदिर में हर शनिवार लगता है भोग, सैकड़ों श्रद्धालु होते हैं शामिल Read More मध्यगोपाली शनि मंदिर में हर शनिवार लगता है भोग, सैकड़ों श्रद्धालु होते हैं शामिल

Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, जयपुर, अयोध्या और दिल्ली के लिए फ्लाइट बढ़ीं Read More Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, जयपुर, अयोध्या और दिल्ली के लिए फ्लाइट बढ़ीं

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel