Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा बस स्टैंड
नई बस स्टैंड पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। बसों के संचालन, यात्रियों के बैठने व इंतजार करने की बेहतर व्यवस्था, साफ-सुथरा ढांचा और सुविधाजनक परिसर इसके हिस्से होंगे।
राज्य और जिले की कनेक्टिविटी में सुधार
इस बस स्टैंड से जिले के भीतर और राज्यस्तरीय दोनों तरह की बसें संचालित होंगी। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्यों और शहरों के लिए भी बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे यात्रियों को रोडवेज और निजी बसों में सफर करने में आसानी होगी।
पुराने बस स्टैंड की समस्याएँ
रोडवेज डिपो के अधिकारियों के अनुसार शहर में मौजूदा बस स्टैंड काफी पुराना और जर्जर हो चुका है। कई बार प्लास्टर गिरने जैसी घटनाएँ हुई हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया था। इसके अलावा बस स्टैंड भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती थी।
ट्रैफिक और वाहनों की सुविधा
नई बस स्टैंड परिसर में ट्रैफिक जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए अस्थायी ऑटो स्टैंडिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। इससे वाहन भीड़ को कम किया जा सकेगा और यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ेगी।

Comment List