अपर समाहर्ता रामा रविदास पहुंचे जरमा गाँव

डीएमएफटी कोष से लगे सोलर पम्प सेटों का किया निरीक्षण, विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का जताया संकल्प

अपर समाहर्ता रामा रविदास पहुंचे जरमा गाँव

लातेहार, झारखंड:- 
 
लातेहार जिले के अपर समाहर्ता रामा रविदास ने मंगलवार को चंदवा प्रखंड के अलौदिया पंचायत अंतर्गत जरमा गाँव का दौरा कर डीएमएफ़टी कोष से लगाए गए सोलर पम्प सेटों का निरीक्षण किया। पहाड़ी व कठिन मार्ग होने के बावजूद अधिकारी अपनी टीम के साथ पहले मोटरसाइकिल और फिर पैदल यात्रा कर सुदूरवर्ती गाँव पहुँचे। उनके इस दौरे से स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह और कौतूहल का माहौल देखने को मिला।
 
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने सोलर पम्प सेटों की गुणवत्ता, संचालन प्रक्रिया और उपयोगिता की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान चंदवा प्रखंड के उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व अलौदिया में आयोजित “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में अंचलाधिकारी सुमित झा भी उनके साथ मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच धोती-साड़ी, बीज तथा बच्चों को झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत साइकिलों का वितरण किया गया। स्थानीय मुखिया फ़ुल्जेंसिया टोप्पो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
 
दौरे के उपरांत अपर समाहर्ता रामा रविदास ने कहा कि माँ उग्रतारा की ऐतिहासिक धरती पर सेवा करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में वे व्यक्तिगत रूप से प्रयास करेंगे कि चंदवा प्रखंड में संचालित सभी सरकारी योजनाएँ बेहतर ढंग से क्रियान्वित हो सकें और अंतिम व्यक्ति तक उनका लाभ पहुँचे।
 
उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा ने कहा कि अपर समाहर्ता का दूरस्थ क्षेत्र में पहुँचना स्थानीय लोगों के मन में सरकार के प्रति विश्वास और सकारात्मकता को बढ़ाता है। उन्होंने इस दौरे के लिए अपर समाहर्ता के प्रति कृतज्ञता भी प्रकट की और कहा कि ऐसे प्रयासों से क्षेत्र का समग्र विकास संभव है।
 
ग्रामीणों ने भी उच्च अधिकारियों के इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इस प्रकार के निरीक्षण और जनसंपर्क से योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी आएगी। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel