Haryana: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, खाद्य आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
टाइल फैक्ट्री से ली रिश्वत, मौके पर ही धर-दबोचा
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई नाथूसरी चौपटा ब्लॉक के गांव तरकांवाली में की गई, जहां इंस्पेक्टर विवेक ने डिपो होल्डर को फोन कर पैसे मांगने के बाद कहा था कि गांव स्थित सहारण इंटरलॉक टाइल फैक्ट्री में जाकर पैसे दे देना। जैसे ही आरोपी ने 5 हजार रुपये लिए, उसी समय एसीबी टीम ने फिंगरप्रिंट मिलान कर उसे दबोच लिया।
डिपो निरीक्षण में कमियों पर बनानी थी रिपोर्ट
सूत्रों का कहना है कि 18 नवंबर को विवेक तरकांवाली राशन डिपो का निरीक्षण करने पहुंचा था। डिपो में कुछ कमियां मिलने के कारण वह रिपोर्ट अपने पक्ष में बदलने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। आरोपी कथित तौर पर हर माह 5 हजार रुपये की मांग करता था।
डिपो होल्डर सुभाष ने बताया कि विवेक हर महीने 5 हजार रुपये मांगता था। धमकी देता था कि पैसे नहीं दिए तो रिपोर्ट खराब कर देगा। मजबूरी में ACB को शिकायत दी।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, विवेक ने करीब 8 माह पहले ही विभाग में नई ज्वाइनिंग की थी और यह उसकी पहली पोस्टिंग थी। बिना पर्ची–बिना खर्ची वाली भर्ती में चयन होने के बावजूद पहली ही पोस्टिंग में वह रिश्वत लेते पकड़ा गया, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं।
ACB इंचार्ज ने दी जानकारी
एसीबी टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत पर आज सुबह कार्रवाई की गई। आरोपी को 5 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ जारी है।
विभाग करेगा अलग कार्रवाई
डीएफएससी मुकेश पंघाल ने कहा कि मामले की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी। अभी हमें पहले कोई शिकायत नहीं मिली थी। एसीबी की ओर से FIR या रिपोर्ट मिलने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

Comment List