मानको की धज्जियां उड़ाकर कर बनी रातों-रात सड़क 

बनने के साथ ही उखड़ने लगी महारानी सूरथ कुमारी सड़क

मानको की धज्जियां उड़ाकर कर बनी रातों-रात सड़क 

सिंगाही खीरी। कस्बे में रातों रात बनाई गयी पेटेंट डामर रोड महारानी सूरथ कुमारी रोड़ में मानक को ताक पर रखकर निर्माण में जमकर धज्जियां उड़ाई गई है। सड़क का निर्माण रात के अंधेरे में मनमाने ढंग से कर दिया गया है। सड़क निर्माण को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
 
कस्बे की महारानी सूरथ कुमारी रोड़ 
में बाजार की प्रमुख सड़क है।जिर्णशिर्ण अवस्था में पहुची गयी थी। रोड निर्माण के निर्माण का टेंडर छः माह पहले बकरीद से पहले हो जाना चाहिए था। निघासन उपजिलाधिकारी/ईओ सिंगाही राजीव निगम ने बकरीद तक रोड़ का निर्माण कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन धीरे-धीरे समय बीतता गया जब सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो कस्बे के व्यापारियों में दबी जुबान से सड़क निर्माण करने की आवाज उठने लगी। तो नगर पंचायत प्रशासन संबंधित ठेकेदार को हार्ड मिक्स रोड महज 5 घंटे में सड़क का निर्माण करा दिया।
 
सड़क के निर्माण में तारकोल व गिट्टी के अभाव होने की वजह से सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी है। कस्बे के व्यापारियों का आरोप है कि सड़क पर बिछाया गया। रा मटेरियल को ठीक से सड़क पर फैलाया नहीं गया और रोलर से गिट्टी की दबाई नहीं हुई है। जिसका परिणाम है कि सड़क बनने के साथ उखड़ रही है। सड़क के निर्माण में जमकर मानक की धज्जियां उड़ाई गई है।  निघासन एसडीएम राजीव निगम/ प्रभारी ईओ सिंगाही ने बताया कि महारानी सूरथ कुमारी रोड हार्ड मिक्स है। सड़क की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी और ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel