सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोड़े दाम्पत्यसूत्र में बन्धे

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोड़े दाम्पत्यसूत्र में बन्धे

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो
हमीरपुर :– सुमेरपुर विकासखण्ड क्षेत्र के छानी खुर्द गांव में रविवार के दिन एक निजी विवाहगृह में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन लोकभारती मानव सेवा संस्थान ने किया।रविवार सुबह लगभग लगभग आठ बजे से ही वर और वधू पक्षों का आना शुरू हो गया और सुबह लगभग ग्यारह बजे से कार्यक्रम शुरू हो गए।सम्मेलन में 22 जोड़ों का पाणिग्रहण सम्पन्न हुआ जिनमें से सुनीता -सर्वेश ,मनीषा-राजाबेटा ,सीमा-कंधी ,चांदनी -बाबू,रोशनी -सुरेश, मंजू-जगराम1000454119, सोनिया - अश्वनी, रजनी-जयप्रकाश ,उर्मिल- कल्लू ,प्रियंका- संजय ,मनीषा -रामबाबू ,प्रभा-कैलाशचन्द्र, रश्मि - अनिल कुमार आदि का विवाह संपन्न हुआ।
 
आयोजक मण्डल ने बताया कि सम्मेलन ने पंजीकरण हेतु वर एवं वधू दोनों पक्षों से 11-11सौ रुपये शुल्क जमा करवाया गया था और सभी विवाहित जोड़ों को अलमारी ,कूलर ,कुर्सी ,गैस चूल्हा ,बक्सा ,प्रेस ,सूटकेश आदि गृहस्थी का सामान व चांदी के कुछ आभूषण भेंट स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हमीरपुर चेयरमैन कुलदीप निषाद एवं दुष्यंत सिंह रहे ,जिन्होंने वर-वधू जोड़ों को आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम के आयोजन एवं संचालन में कमेटी सदस्य मइयादीन साहू ,दीपक साहू ,अरुण वर्मा (प्रधान प्रतिनिधि) ,प्रदीप साहू ,हरगोविंद प्रजापति आदि का सहयोग रहा।
1000453865
कार्यक्रम का आयोजन एक निजी विवाह गृह में हुआ ,लेकिन आयोजन स्थल का परिसर सीमित होने की वजह से संकीर्णता साफ देखी गई।आयोजकों ने बताया कि प्रत्येक पक्ष से अधिकतम 50-50 लोगों को लाने की अनुमति थ ,लेकिन 22 जोड़ों के दोनों पक्षो के इस छोटे से परिसर में दो हजार से अधिक लोग जुटने के कारण अव्यवस्था दिखी ,वहीं अत्यधिक वाहनों की आवाजाही से आमजन को परेशानी उठानी पड़ी।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel