जमीनी विवाद में षड़यंत्र कर फायरिंग का मुकदमा लिखाने वाले वादी व घटना कारित करने वाले मुख्य आरोपी को अवैध असलहे के साथ किया गया गिरफ्तार
On
बस्ती। जिले केथाना हरैया पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में जमीनी विवाद में षड़यंत्र कर फायरिंग का मुकदमा लिखाने वाले वादी व घटना कारित करने वाले मुख्य आरोपी 1. विशाल चौहान पुत्र विश्वनाथ चौहान व सहयोगी 2. हरिओम मिश्र पुत्र अनुज कुमार मिश्र को मुखबिरी सूचना पर दिनांक 22.11.2025 को समय 03.25 बजे, बेलाड़े शुक्ल मोड़ से फायरिंग में प्रयुक्त अवैध शस्त्र देशी रिवाल्वर 32 बोर व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
उक्त के सम्बन्ध थाना स्थानीय पर अभियुक्त/वादी द्वारा दिये गये प्रा0 पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 311/25 धारा 115(2)/ 352/ 351(3)/ 131 BNS पंजीकृत कराया गया था। घटना में शामिल प्रदुम्मन चौहान व एक अन्य अभियुक्त की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. विशाल चौहान पुत्र विश्वनाथ चौहान निवासी ग्राम गौहनिया थाना हर्रैया जनपद बस्ती
2. हरिओम मिश्र पुत्र अनुज कुमार मिश्र ग्राम डुहवा मिश्र थाना हर्रैया जनपद बस्ती
बेलाड़े शुक्ल मोड़ सेबरामदगी का विवरण
1. एक अदद अवैध देशी रिवाल्वर 32 बोर व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर
उल्लेखनीय है कि दिनांक 15.11.2025 को आरोपी विशाल चौहान उपरोक्त द्वारा थाना हर्रैया पर सूचना दी कि उनके प्रतिपक्षी 1. राहुल चौहान 2. रोहित चौहान पुत्रगण रामचेत चौहान 3. डब्लू उर्फ शिवालिक चौहान पुत्र हरिशंकर निवासीगण ग्राम गौहनिया थाना हर्रैया जनपद बस्ती द्वारा उनके ऊपर मोटरसाइकिल से आकर फायरिंग की गयी ।
सूचना मिलते ही तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक हर्रैया व पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जांच व आरोपियों से पूछताछ की गयी तो विवेचनात्मक कार्यवाही साक्ष्य संकलन, स्थलीय निरीक्षण एवं गवाहों के बयान से यह तथ्य प्रकाश में आया कि सूचना देने वाला विशाल चौहान पुत्र विश्वनाथ चौहान ग्राम गौहनिया थाना हर्रैया जनपद बस्ती द्वारा जमीनी विवाद में अपने विपक्षियों को फांसाने की नियत से वास्तविक अभियुक्त 1. हरिओम मिश्रा पुत्र अनुज कुमार मिश्र ग्राम डुहवा मिश्र थाना हर्रैया जनपद बस्ती 2. प्रदुम्मन चौहान निवासी ढोलवापुर व एक अन्य साथी के साथ मिलकर सोची समझी नियत से अपने ऊपर फायरिंग करायी गयी थी। जिससे महूघाट चौराहे पर लोगों में दहशत का मौहाल पैदा हो गया था।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 1 प्रभारी उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह थाना हर्रैया, जनपद बस्ती।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
05 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 17:12:26
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के कई शहर इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीत लहर की चपेट में हैं।...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List