बाइक सवार बदमाशों ने डीसीएम ड्राइवर- कंडक्टर से की लूट, 32 हज़ार की नगदी समेत मोबाइल लेकर फरार, पुलिस जांच में जुटी
On
सीतापुर
सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तड़के NH-30 पर लूट की संदिग्ध वारदात सामने आई जम्मू से फल लादकर गाजीपुर जा रही DCM के चालक और कंडक्टर से बाइक सवार बदमाशों ने 32 हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन लूट लिए घटना के बाद चालक ने हिम्मत जुटाकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
रात के समय DCM का टायर पंचर हो गया था, जिसके चलते चालक ने वाहन को सड़क किनारे रोक दिया पंचर बदलने के बाद चालक और खलासी गाड़ी के भीतर ही सो गए आरोप है कि इसी दौरान एक बाइक पर पहुंचे दो अज्ञात बदमाशों ने वाहन का दरवाजा खटखटाया और चालक को बाहर बुलाया जैसे ही चालक दरवाजा खोलने लगा, बदमाशों ने उसे धमकाते हुए उससे 32 हजार रुपए तथा मोबाइल फोन उठाकर भाग निकले चालक द्वारा घटना की सूचना मिलने पर अटरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
चालक और खलासी से पूछताछ भी की गई ताकि लूट की पूरी परिस्थितियों का पता लगाया जा सके पुलिस अधिकारियों ने आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की जानकारी जुटाने की कोशिश शुरू कर दी है ताकि बदमाशों के रूट और पहचान का सुराग मिल सके सीओ सिधौली कपूर कुमार ने बताया कि पूरा मामला गंभीरता से लिया गया है।
चालक और खलासी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और घटनास्थल के आसपास संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल की जा रही है प्रारंभिक जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं वारदात पूर्व-नियोजित तो नहीं थी। पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में खोजबीन कर रही है अधिकारियों का कहना है कि जांच में मिले तथ्यों के आधार पर जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा!!
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
04 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 11:26:27
Toll Tax: बिहार सरकार ने सांसदों, विधायकों और अन्य वीवीआईपी व्यक्तियों की सरकारी गाड़ियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List