Haryana: हरियाणा में इस बार राशन डिपो पर नहीं मिलेगा बाजरा, जानें क्या है वजह

Haryana: हरियाणा में इस बार राशन डिपो पर नहीं मिलेगा बाजरा, जानें क्या है वजह

Haryana News: हरियाणा में इस बार राशन डिपो पर लाभार्थियों को बाजरा नहीं दिया जाएगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि सरकारी एजेंसियों द्वारा इस सीजन में बाजरे की खरीद नहीं की गई। इसके चलते पीडीएस लाभार्थियों को अब केवल गेहूं, चीनी और सरसों का तेल ही उपलब्ध कराया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से सर्दियों के मौसम में पीडीएस योजना के तहत गेहूं के साथ बाजरा भी वितरित किया जाता रहा है। लेकिन इस बार मौसम ने बाजरे की फसल को गहरा नुकसान पहुंचाया। सितंबर और अक्टूबर में हुई रुक-रुककर बारिश के कारण फसल की गुणवत्ता प्रभावित हुई और काफी मात्रा में बाजरा खराब हो गया।

सरकारी खरीद एजेंसियों हेफेड और एचडब्ल्यूसी ने बाजरे के नमूने लैब जांच के लिए भेजे थे, लेकिन गुणवत्ता खराब पाए जाने के कारण ये सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे। इसी वजह से बाजरे की खरीद नहीं हो सकी और विभाग ने इस वर्ष पीडीएस वितरण में बाजरे को शामिल न करने का फैसला किया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel