Haryana: हरियाणा में इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान
Haryana News: हरियाणा के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। विकसित भारत-2047 के संकल्प को साकार करने की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए हरियाणा ने प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के तहत रोजगार सृजन में देश के बड़े राज्यों को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है। इस योजना का लक्ष्य देशभर में 3.5 करोड़ नए रोजगार सृजित करना और 1 लाख करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित करना रखा गया है।
इस उपलब्धि को और आगे बढ़ाने और योजना की जागरूकता बढ़ाने के लिए हरियाणा श्रम तथा युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन की अध्यक्षता में पंचकूला के कौशल भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में तकनीकी शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास विभाग के अधिकारी और आईटीआई के प्रधानाचार्य शामिल हुए। बैठक में यह योजना सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई कि राज्यभर में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक लोगों तक इस योजना की जानकारी पहुँचाई जा सके।

Comment List