Haryana: हरियाणा में इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

Haryana: हरियाणा में इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

Haryana News: हरियाणा के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। विकसित भारत-2047 के संकल्प को साकार करने की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए हरियाणा ने प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के तहत रोजगार सृजन में देश के बड़े राज्यों को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है। इस योजना का लक्ष्य देशभर में 3.5 करोड़ नए रोजगार सृजित करना और 1 लाख करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित करना रखा गया है।

इस योजना के तहत लाभ उन नए कर्मचारियों को मिलेगा जिनका EPFO रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच हुआ हो और जिनका मासिक वेतन 1 लाख रुपये से कम हो। ऐसे कर्मचारियों को दो किस्तों में कुल 15,000 रुपये तक का अतिरिक्त भत्ता मिलेगा। पहली किस्त सीधे कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में जमा की जाएगी, जबकि दूसरी किस्त वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम से जुड़ी होगी।

इस उपलब्धि को और आगे बढ़ाने और योजना की जागरूकता बढ़ाने के लिए हरियाणा श्रम तथा युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन की अध्यक्षता में पंचकूला के कौशल भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में तकनीकी शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास विभाग के अधिकारी और आईटीआई के प्रधानाचार्य शामिल हुए। बैठक में यह योजना सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई कि राज्यभर में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक लोगों तक इस योजना की जानकारी पहुँचाई जा सके।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel