राष्ट्रीय एकता और विकसित भारत के लिए युवाओं का दिखा जोश, बरही में सरदार 150 यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन
आरएनवाईएम कॉलेज से निकली पदयात्रा, बरही विधायक मनोज यादव हुए शामिल सरदार वल्लभ भाई पटेल का राष्ट्र-निर्माण और रियासतों के एकीकरण में जो अद्वितीय योगदान है, उसे हमें हमेशा स्मरण में रखना चाहिए : मनोज यादव
On
बरही, हजारीबाग,
झारखंड
लौहपुरुष और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा माय भारत के माध्यम से आयोजित की जा रही विकसित भारत पदयात्राओं की गूंज गुरुवार को बरही में सुनाई दी। आरएनवाईएम कॉलेज बरही में आयोजित राष्ट्रीय एकता पदयात्रा में बरही विधायक मनोज यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ एलआरडीसी अजय भगत सहित कई गणमान्य लोग हाथों में तिरंगा लहराते हुए इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने।
पदयात्रा के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहें के नारे खूब लगे, जिसने पूरे शहर में राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रसारित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कॉलेज संस्थापक स्वर्गीय रामनारायण यादव और सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ।
इसके बाद सामूहिक रूप से वन्दे मातरम् का गायन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कॉलेज प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि विधायक मनोज यादव के साथ जिला परिषद उपाध्यक्ष किसुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, आरएनवाईएम कॉलेज के सचिव परमेश्वर यादव, जीप सदस्या प्रीति गुप्ता, शिक्षाविद शेखर सिंह, प्राचार्य डॉ. विमल किशोर, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान केशरी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष जयकरण पांडेय, सांसद मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी, चौपारण मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक, जीप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, सुरेंद्र रजक, महेंद्र प्रसाद दुबे, समाजसेवी अशोक यादव, युगल यादव सहित सभी गणमान्य अतिथियों का पौधा भेंटकर और अंग-वस्त्र ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों द्वारा राज्य की संस्कृति एवं सभ्यता पर आधारित सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए, जिसने कार्यक्रम में रंग भर दिया। अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर कॉलेज परिसर से पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। इसके बाद सैकड़ों छात्र-छात्राएं व एनसीसी के कैडेट्स कतारबद्ध और अनुशासित तरीके से हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए राष्ट्रहित और लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयकारे लगाते हुए निकले।
यह विशाल समूह कॉलेज परिसर से निकलकर जीटी रोड होते हुए बरही चौके से ब्लॉक मैदान तक पहुंचा। यह पदयात्रा देखते ही देखते बरही में राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर एक सरदार 150 यूनिटी मार्च के रूप में बदल गई, जिसमें युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मनोज यादव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का राष्ट्र-निर्माण और रियासतों के एकीकरण में जो अद्वितीय योगदान है, उसे हमें हमेशा स्मरण में रखना चाहिए।
उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के साथ अपने अंदर राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने की भावना को आत्मसात कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। उन्होंने सरदार पटेल के लौह पुरुष बनने की मार्मिक कहानी का चित्रण करते हुए उनके जीवन के हरेक गतिविधि से प्रेरणा लेने की बात कही। इस मौके पर प्रोफेसर डॉ. संगीता चौधरी, डॉ. अरुणा कुमारी, अरुण कुमार, गिरधारी यादव, नागेश्वर यादव, दिनेश यादव, अशोक कुमार, प्रो. हिरामन साव, अजय रंजन, प्रो बद्री साव, ओबीसी मंडल अध्यक्ष मुन्ना यादव, पंचायत समिति सदस्य अशोक यादव सहित कॉलेज के अन्य प्राध्यापक और गणमान्य नागरिक Smart रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
04 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 11:26:27
Toll Tax: बिहार सरकार ने सांसदों, विधायकों और अन्य वीवीआईपी व्यक्तियों की सरकारी गाड़ियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List