जिलाधिकारी, भदोही के राजकीय आवास के पास मोरवा नदी पर क्षतिग्रस्त पुल के नवनिर्माण हेतु यातायात रहेगा बन्द

जिलाधिकारी, भदोही के राजकीय आवास के पास मोरवा नदी पर क्षतिग्रस्त पुल के नवनिर्माण हेतु यातायात रहेगा बन्द

भदोही 20 नवम्बर 2025:– अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ने बताया कि मोरवा नदी पर क्षतिग्रस्त पुल के नवनिर्माण हेतु यातायात को 25 नवम्बर 2025 से 30 जून 2026 तक बन्द किया जाएगा। उक्त यातायात को सुचारू यातायात प्रदान करने के लिए डायवर्जन सरपतहां वाया मोढ़ करियांव मार्ग पर दाहिने तरफ नन्दापुर होते हुये अजयपुर पुल के रास्ते वाराणसी भदोही मार्ग के देवनाथपुर बाजार से दाहिने तरफ जोरई गांव होते हुये जिला न्यायालय के पास यातायात मुख्य मार्ग ज्ञानपुर सरपतहां पर निकलेगा।

तथा मोढ़ करियांव मार्ग से बांये चकलूटी वाया पाली सुरियांवा मार्ग होते हुए पाली पेट्रोल पम्प के पास से निकल कर ज्ञानपुर दुर्गागंज मार्ग से होते हुये मुख्यालय तक यातायात शुलभ रहेगा। उपरोक्त डायवर्जन में पैदल, साइकिल, मोटर साइकिल, तीन पहिया, इलेक्ट्रिक रिक्शा, आटो रिक्शा, चार पहिया एवं हल्के भार वाहनों के लिए यातायात सामान्य होगा, भारी वाहन ट्रक ट्रेलर इत्यादि राज्य मार्गों से आवागमन होगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel