बिहार चुनाव में BJP शासित राज्यों से 208 पुलिस कंपनियाँ आईं, विपक्षी राज्यों से क्यों नहीं: तेजस्वी

बिहार चुनाव में BJP शासित राज्यों से 208 पुलिस कंपनियाँ आईं, विपक्षी राज्यों से क्यों नहीं: तेजस्वी

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव की सुरक्षा व निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में चुनाव की सुरक्षा और निगरानी के लिए बीजेपी शासित राज्यों से 208 पुलिस कंपनियाँ लाई गईंलेकिन ग़ैर बीजेपी शासित राज्यों से एक भी जवान नहीं लाया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि पड़ोस के राज्य झारखंड और पश्चिम बंगाल से ये पुलिस कंपनियाँ क्यों नहीं लाई गईंकर्नाटक या तमिलनाडु से क्यों नहींइसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर हमला किया।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पुलिस बल की तैनातीमतदान प्रतिशत के डेटा में देरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों पर कटाक्ष किया। तेजस्वी ने दावा किया कि चुनावों में पक्षपातपूर्ण व्यवहार हो रहा है और बीजेपी के भ्रष्टाचार को नजरअंदाज किया जा रहा है।

 

गौरसन्स पर अवैध वसूली के आरोप तेज, खरीदारों ने YEIDA से की तुरंत कार्रवाई की मांग Read More गौरसन्स पर अवैध वसूली के आरोप तेज, खरीदारों ने YEIDA से की तुरंत कार्रवाई की मांग

तेजस्वी यादव ने कहा, 'बीजेपी शासित राज्यों से बिहार में 208 पुलिस कंपनियां आई हैं। उत्तर प्रदेश से 40 कंपनियाँगुजरात से 27मध्य प्रदेश से 23असम से 15महाराष्ट्र से 25छत्तीसगढ़ से  15राजस्थान से 10मिजोरम और हरियाणा से 8-8नगालैंड से 15मेघालय से 7गोवा से 6त्रिपुरा से 5 और उत्तराखंड से 4 कंपनियाँ बुलाई गई हैं। इससे बिहार चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।'

तेजस्वी से सवाल पूछा, 'क्यों बंगालकर्नाटक या तमिलनाडु से पुलिस नहीं बुलाई गईझारखंड तो पास में ही हैवहां से क्यों नहीं?" उन्होंने आरोप लगाया कि यह क़दम चुनावों में दखलअंदाजी और पक्षपात को दिखाता है। तेजस्वी ने पूछा कि क्या यह सुनियोजित तरीक़े से विपक्षी दलों को दबाने की कोशिश है।

तेजस्वी ने कहा,उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से पुलिस कंपनियाँ आ रही हैं तो झारखंड और पश्चिम बंगाल से क्यों नहींमेघालयत्रिपुरा से आ रही हैंनगालैंड से आ रही हैंलेकिन .... तमिलनाडुकर्नाटककेरल से क्यों नहीं आ रही हैं?

तेजस्वी ने कहा, '243 विधानसभा में 68 फीसदी पुलिस ऑब्जर्वर बीजेपी शासित राज्यों से है। पहले ये जितने भी लोग होते थे वे सीएपीएफ यानी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल से होते थे। अमित शाह जी आए इसीलिए हैं। डेरा क्यों जमाए हुए हैं। देश में कुछ काम और थोड़े न है! जहाँ चुनाव है वहाँ बेईमानी वाला काम है। धनबलछलकपट सब लगा दें। ...अमित शाह बिहार को उपनिवेश बनाना चाहते हैंबाहरी लोग कब्जा करना चाहते हैं। लेकिन बिहारी होने नहीं देगा।'

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel