मनरेगा कार्य के नाम पर गौरा धुंधा तेनुआ में चल रहा मनरेगा फर्जीवाड़ा बिना कार्य किए लिया जा रहा भुगतान

प्रशिक्षण पर आये 09 आई ए एस अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों में जांच पड़ताल के बाद भी गौरा धुंधा (तेनुआ ) चल रहा मनरेगा फर्जीवाड़ा बिना मनरेगा कार्य के ही मनरेगा कार्य के नाम पर महिला मेट मिथिलेश मनरेगा मजदूरों की लग रही फर्जी हाजिरी

मनरेगा कार्य के नाम पर गौरा धुंधा तेनुआ में चल रहा मनरेगा फर्जीवाड़ा बिना कार्य किए लिया जा रहा भुगतान

बस्ती। बस्ती जिले में भ्रष्टाचार का बोलबाला है इसमें उच्च अधिकारी भी भ्रष्टाचार में सम्मिलित हैं जिसके कारण शिकायतों को अनदेखा किया जा रहा है चाहे मुख्य विकास अधिकारी हो या जिलाधिकारी हो या मंडल आयुक्त हो शिकायतों को कूड़ेदान में दांत डाला जा रहा है और विकास विभाग से मोटी रकम उन तक पहुंच रही है भ्रष्टाचार का बढ़ावा चल रहा हैजहां एक तरफ विकासखंड कुदरहा में खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज व प्रशिक्षण में आये 09 आईएएस अधिकारी ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों की जांच पड़ताल कर रहे हैं और ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों को परख रहे हैं जिससे ग्राम पंचायतों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत गौरा धुंधा (तेनुआ ) में मनरेगा फर्जीवाड़ा जारी है अर्थात् महिला मेट मिथिलेश द्वारा खुलेआम मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।
 
खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज समेत प्रशिक्षण में आए 09 आईएएस अधिकारियों के आंख में धूल झोंक कर महिला मेट मिथिलेश धरातल पर मनरेगा कार्य करने के बजाए कागज में मनरेगा कार्य करा रही हैं । जब मनरेगा कार्य कागज में पूर्ण होगा तो ग्राम पंचायत गौरा धुंआ (तेनुआ ) का संपूर्ण विकास कैसे होगा ? एवं मनरेगा मजदूरों को ग्राम पंचायत में कैसे मनरेगा कार्य ( रोजगार ) मिलेगा ? ऐसे ही महिला मेट मिथिलेश के द्वारा मनरेगा कार्य के नाम पर फर्जीवाड़ा जारी रहेगा तो मनरेगा मजदूरों को भूखे पेट रहना पड़ेगा ।
 
 ग्राम प्रधान बिन्दू देवी व सचिव अजय कुमार एवं तकनीकी सहायक की मिली भगत से महिला मेट बिना मनरेगा साइड पर गये ही घर बैठ कर ही मनरेगा मजदूरों की धड़ल्ले से फर्जी हाजिरी लगाने में मस्त है । अब आप सोच सकते हैं कि जब एक ब्लॉक में 10 जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा लगातार ग्राम पंचायतों का जांच पड़ताल की जा रही है तब भी रोजगार सेवक ,महिला मेट ग्राम प्रधान , सचिव व टी ए विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन को लूटने के फिराक में हैं तो अकेले खंड विकास अधिकारी कैसे समस्त ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार को रोक पाएंगे अर्थात् ग्राम पंचायत गौराधुंधा( तेनुआ ) में भ्रष्टाचार रोकना खंड विकास अधिकारी के लिए किसी बड़ी चुनौती से काम नहीं है।
 
अब देखना यह है कि खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज द्वारा ग्राम पंचायत गौरा धुंधा में चल रहे मनरेगा कार्य के ऑनलाइन मस्टर रोल को जीरो करते हैं लेनदेन करके मामले को रफा-दफा करते हैं । उक्त प्रकरण में महिला मेट मिथिलेश व ग्राम प्रधान बिन्दू देवी से फोन के माध्यम से जानकारी लिया तो ग्राम प्रधान ने बताया कि वर्तमान समय में ग्राम पंचायत गौराधुंधा (तेनुआ ) में कोई मनरेगा कार्य नहीं चल रहा है जिस कार्य पर मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लग रही है वह मनरेगा कार्य अप्रैल - मई महीने में पहले ही कार्य कराया जा चुका है । उक्त प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने बताया कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी ।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel