HTET Result 2025: हरियाणा में HTET का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक
HTET Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2025) का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार करीब 3.31 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से केवल लगभग 14 प्रतिशत अभ्यर्थी ही पास हो पाए हैं। बोर्ड ने इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस किए बिना ही अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की।
HTET परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई 2025 को किया गया था। बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा के एक महीने के भीतर परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन छात्रों को 101 दिन तक इंतजार करना पड़ा। आखिरकार, लंबे इंतजार के बाद अब रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
इस बार पीजीटी लेवल-3 के लिए 1,20,943 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 1,00,559 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, टीजीटी लेवल-2 के लिए 2,01,517 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और 1,67,000 ने परीक्षा दी। प्राथमिक शिक्षक (PRT) लेवल-1 के लिए 82,917 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और 66,000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुल मिलाकर 3,31,041 अभ्यर्थियों ने HTET 2025 परीक्षा दी।
बोर्ड के नियमों के अनुसार सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 में से 90 अंक (60%) और अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 में से 82 अंक (55%) प्राप्त करना अनिवार्य है।
Read More Haryana: हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IPS अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ बदलींहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा और उप अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि इस बार परिणाम को पूरी पारदर्शिता और डिजिटल प्रक्रिया के साथ जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड लगातार परीक्षा प्रणाली को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
पिछले साल HTET का औसत परिणाम 14.52 प्रतिशत रहा था, जबकि इस बार भी लगभग वही स्थिति देखने को मिली है। इससे साफ है कि परीक्षा का स्तर कठिन बना हुआ है और प्रतियोगिता लगातार बढ़ रही है।

Comment List