विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया समीक्षा

बीएलओ द्वारा वितरित किये जा रहे गणना प्रपत्र का एडीएम, एसडीएम, बीडीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया समीक्षा

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध,अद्यतन एवं समावेशी बनाना है ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे-डीईओ


डीईओ ने मतदाताओं से अपील की है कि वे सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए अपनी प्रविष्टियों को सही-सही भरें,जिससे “शुद्ध निर्वाचक नामावली - मज़बूत लोकतंत्र” के लक्ष्य को सफल बनाया जा सके

भदोही 09 नवम्बर 2025/ जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार ने जनपद में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को प्री-प्रिंटेड गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) उपलब्ध कराया जा रहे कार्य का समीक्षा किया। *उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद में मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है । इस कार्य के अंतर्गत जनपद के 1233324  मतदाताओं को उनके घर पर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जाना है। आज 09 नवंबर तक विधान सभा भदोही में 168135 ,ज्ञानपुर में 98427 तथा औराई में 101148 मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है।

इस कार्य में समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी, 126पर्यवेक्षक ,1256 बूथ लेबल अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को यह भी सुविधा दी गई कि यदि कोई मतदाता मतदाता सूची से संबंधित कोई जानकारी चाहता है तो बुक ए कालं विथ बीएलओ पोर्टल पर काल बुक कर सकता है। अभी तक जनपद में बीएलओ द्वारा 192 लोगों को इस सेवा के माध्यम से सूचना दी गई है।*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपदवासियों को बताया कि कि इस विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध, अद्यतन एवं समावेशी बनाना है ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे। बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर जाकर दो प्रतियों में गणना प्रपत्र प्रदान कर रहे हैं और उन्हें फॉर्म भरने में मार्गदर्शन भी दे रहे है। मतदाता द्वारा हस्ताक्षरित गणना प्रपत्र बीएलओ को जमा करने पर उन्हें पावती भी दी जाएगी।


जनपद के सभी 1256 बूथों पर यह अभियान एक साथ चलाया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बीएलओ सक्रिय रूप से इस कार्य में जुटे हुए हैं। बीएलओ द्वारा घर-घर पहुँचकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र सौंपे जाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं में अभियान के प्रति विशेष उत्साह देखा जा रहा है।मतदाता आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in से भी गणना प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रमुख तिथियों के अनुसार गणना प्रपत्र का वितरण एवं संकलन 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक होगा, आलेख्य निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 09 दिसम्बर को किया जाएगा, दावे एवं आपत्तियां 08 जनवरी 2026 तक स्वीकार की जाएंगी और अन्तिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार ने मतदाताओं से अपील की है कि वे सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए अपनी प्रविष्टियों को सही-सही भरें, जिससे “शुद्ध निर्वाचक नामावली - मज़बूत लोकतंत्र” के लक्ष्य को सफल बनाया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की है कि शुद्ध निर्वाचक नामावली मज़बूत लोकतंत्र के उद्देश्य से चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी करें। मतदाता सूची से संबंधित गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) का वितरण किया जा रहा है । बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर यह गणना फॉर्म मतदाताओं को दे रहे हैं। प्रत्येक मतदाता से अनुरोध है कि वे गणना फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें, उस पर अपने हस्ताक्षर करें और बीएलओ को वापस दें।

यदि मतदाता घर पर नहीं हैं, तो परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य सभी सदस्यों की जानकारी भरकर हस्ताक्षर सहित फॉर्म बीएलओ को दे सकता है।
जिन मतदाताओं के हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को प्राप्त हो जाएंगे, उनके नाम आगामी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में सम्मिलित किए जाएंगे, जिसका प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को होगा।

यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि सभी मतदाता समय पर अपना फॉर्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं, ताकि किसी का नाम सूची से छूटे नहीं। जिन पात्र नागरिकों का नाम 2023 की मतदाता सूची में नहीं है, उनके लिए दूसरा चरण चलेगा—जहां ईआरओ/एसडीएम कार्यालय द्वारा 9 दिसंबर के बाद नोटिस जारी कर सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के लिए मतदाता को यह प्रमाण देना होगा कि वह भारत का नागरिक है—इसके लिए कोई वैध दस्तावेज़ (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल आदि) प्रस्तुत किया जा सकता है।

ऐसे मतदाताओं के नाम, जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो स्थायी रूप से अन्य स्थान पर चले गए हैं, उनके परिवार के सदस्य “येलो फॉर्म” के माध्यम से बीएलओ को सूचना दें, ताकि त्रुटिपूर्ण नाम सूची से हटाए जा सकें।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी इस अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं, ताकि निर्वाचक नामावली अधिकतम सटीक और पारदर्शी बन सके।
सभी मतदाता सजग रहें जिससे आगामी अंतिम मतदाता सूची, जो 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी, पूरी तरह त्रुटिरहित और अद्यतन हो। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel