जैतपुर विधानसभा में अभिषेक वर्मा बने युवक कांग्रेस अध्यक्ष, शहडोल में युवाओं में उत्साह का माहौल
धनपुरी (शहडोल), संवाददाता
प्रदेश युवक कांग्रेस द्वारा ऑनलाइन सदस्यता अभियान और चुनावी प्रक्रिया के तहत हाल ही में हुए चुनावों के परिणाम घोषित किए गए हैं। परिणामों की घोषणा के साथ ही जिलेभर के युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, जिले में विधानसभा स्तर पर सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी के रूप में अभिषेक वर्मा का नाम सामने आया है। उनकी जीत के बाद क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा और जोश देखने को मिला।
युवक कांग्रेस के इस चुनावी अभियान की शुरुआत 18 अप्रैल 2025 को ऑनलाइन सदस्यता अभियान के तहत की गई थी। इसी के माध्यम से प्रदेश से लेकर जिला और विधानसभा स्तर तक चुनाव सम्पन्न कराए गए।
जैतपुर क्षेत्र में चुनाव में भाग लेने वाले प्रमुख युवाओं में अभिषेक यादव (बुढ़ार), अभिषेक कुमार मिश्रा (जैतपुर), दीपक कुमार मिश्रा (केशवाही) और सचिन द्विवेदी (खैररहा) शामिल रहे। युवाओं ने ऑनलाइन माध्यम से बड़ी संख्या में मतदान कर लोकतांत्रिक जागरूकता का परिचय दिया।
Read More Haryana New DGP: हरियाणा को नए साल मिलेगा नया DGP, पैनल में इन आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल विजय की घोषणा के बाद समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने विजयी प्रत्याशियों का माल्यार्पण कर एवं मिठाई बांटकर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब युवक कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा युवाओं की आवाज़ को सशक्त रूप से उठाने का कार्य किया जाएगा।

Comment List