वस्त्रोद्योग मंत्री ने बुनकरों के किया बैठक सौर ऊर्जा संयंत्र के लाभ की दी जानकारी
अम्बेडकर नगर।

वस्त्रोद्योग मंत्री द्वारा बुनकर प्रतिनिधियों की सौर ऊर्जा के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा अवगत कराया गया कि सौर ऊर्जा संयंत्र नेडा से पंजीकृत वेंडर से खरीद पर सरकार द्वारा 50% तक का अनुदान प्रावधानित है। जिसे इसी सत्र में कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना है।
उक्त कार्यक्रम में विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग शेषमणि पांडेय, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, संयुक्त आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग कानपुर पीसी ठाकुर, सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या मंडल नीरज कुमार यादव तथा बुनकर प्रतिनिधि शाहनवाज बजमी टांडा, प्रदीप शंकर गुप्ता एवं हाजी इफ्तिखार अहमद टांडा इत्यादि बुनकर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
