वस्त्रोद्योग मंत्री ने बुनकरों के किया बैठक सौर ऊर्जा संयंत्र के लाभ की दी जानकारी

Ambedkarnagar Swatantra Prabhat Picture
Published On

अम्बेडकर नगर।

लोहिया भवन सभागार अंबेडकर नगर में मंत्री  सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम तथा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान की अध्यक्षता में अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल के पावरलूम बुनकर प्रतिनिधियों के साथ अटल बिहारी वाजपेई पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना के अंतर्गत वित्तीय सुविधाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बुनकर प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर वस्त्रोद्योग मंत्री द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बुनकरों पर पूर्व का बकाया जो की बिजली बिल में प्रदर्शित हो रहा है उसे शून्य कर दिया जाए तथा इसके ऊपर 01.04.2023 के बाद के बकायदारों का किस्तों में ब्याज रहित वसूली की जाए।

IMG-20251108-WA1538

वस्त्रोद्योग मंत्री द्वारा बुनकर प्रतिनिधियों की सौर ऊर्जा के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा अवगत कराया गया कि सौर ऊर्जा संयंत्र नेडा से पंजीकृत वेंडर से खरीद पर सरकार द्वारा 50% तक का अनुदान प्रावधानित है। जिसे इसी सत्र में कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना है।

भक्त और भगवान एक दूसरेके पूरक हैं, भक्त अपने भक्ति के बल से धरती पर प्रलय रोक सकता है ! काली दास . महराज Read More भक्त और भगवान एक दूसरेके पूरक हैं, भक्त अपने भक्ति के बल से धरती पर प्रलय रोक सकता है ! काली दास . महराज

उक्त कार्यक्रम में विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग शेषमणि पांडेय, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, संयुक्त आयुक्त  हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग कानपुर पीसी ठाकुर, सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या मंडल नीरज कुमार यादव तथा बुनकर प्रतिनिधि शाहनवाज  बजमी टांडा, प्रदीप शंकर गुप्ता एवं हाजी  इफ्तिखार अहमद टांडा इत्यादि बुनकर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ओबीसी के लिए 27% आरक्षण कोई कृपा नहीं, हमारा संवैधानिक  अधिकार: रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकराम Read More ओबीसी के लिए 27% आरक्षण कोई कृपा नहीं, हमारा संवैधानिक  अधिकार: रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकराम