भिक्षाटन की जिंदगी न कोई ठिकाना, जिनको विनय जायसवाल दिये आशियाना

भिक्षाटन की जिंदगी न कोई ठिकाना, जिनको विनय जायसवाल दिये आशियाना

कुशीनगर।  जिले के नगर पालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में नगर क्षेत्र में भिक्षाटन कर जीवन यापन कर रहे 25 परिवारों को रेस्क्यू कर सुरक्षित आश्रय प्रदान किया गया। यह पहल “इस्माइल कार्यक्रम” के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग एवं उम्मीद संस्था के संयुक्त सहयोग से संचालित की गई।
 
इन सभी परिवारों को जलकल भवन स्थित रैन बसेरा (Shelter Home) में रहने की व्यवस्था कराई गई है, जहाँ उन्हें भोजन, वस्त्र एवं आवश्यक सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि नगर पालिका परिषद पडरौना का उद्देश्य सिर्फ सफाई और विकास कार्य ही नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सम्मानजनक जीवन पहुंचाना भी है। ऐसे परिवार जो सड़क पर रहने को विवश थे, अब सुरक्षित छत और बेहतर जीवन की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। यह नगर की सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे हम सभी को मिलकर निभाना चाहिए।
 
अध्यक्ष ने आगे कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा भविष्य में भी ऐसे परिवारों की पहचान कर उन्हें आश्रय, रोजगार और शिक्षा से जोड़ने की निरंतर पहल की जाएगी। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारीगण, उम्मीद संस्था की टीम, नगर पालिका के कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel