बिहार चुनाव: ' 56 इंच की छाती वाले डरपोक हैं', राहुल गांधी का PM मोदी पर बड़ा हमला

बिहार चुनाव: ' 56 इंच की छाती वाले डरपोक हैं', राहुल गांधी का PM मोदी पर बड़ा हमला

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। बिहार के बेगूसराय में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभ में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “56 इंच की छाती में कुछ नहीं रखा। 56 इंच की छाती वाले डरपोक हैं।” राहुल गांधी ने अपने भाषण में विदेश नीति से लेकर युवाओंअडानी-अंबानीसोशल मीडिया और चुनाव आयोग तक पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया।

राहुल गांधी ने कहा कि 1971 में जब अमेरिका ने इंदिरा गांधी को धमकी दी थीतब उन्होंने डरने के बजाय पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश बनाया। लेकिन जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी से कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बंद कर दोतो मोदी ने दो दिन में ऑपरेशन रोक दिया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया, "सच्चाई यह है कि नरेंद्र मोदी सिर्फ ट्रंप से ही नहीं डरते। मोदी का कंट्रोल अडानी-अंबानी जैसे लोगों के हाथों में है।"

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी युवाओं को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर “रील बनाने” के लिए कहते हैं ताकि वे असल मुद्दों से ध्यान न दें। उन्होंने कहा, "मोदी नहीं चाहते कि युवाओं को समझ आए कि उनकी अडानी के साथ साझेदारी है। जिस दिन युवाओं को यह बात समझ में आ गईउसी दिन मोदी और अडानी की दुकान बंद हो जाएगी।"

राहुल गांधी ने व्यंग्य करते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी वोट के लिए स्टेज पर डांस भी कर देंगे। चुनाव के दिन तक जो भी आप कहेंगेवो करेंगे। लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद वह सिर्फ अडानी-अंबानी के लिए काम करेंगे।"

राहुल गांधी ने दावा किया, "कर्नाटकमहाराष्ट्रहरियाणा और मध्य प्रदेश में BJP-RSS ने पूरा चुनाव चोरी किया है। अब बिहार में भी यही कोशिश की जा रही है।"उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने बिहार में महागठबंधन के वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए हैं। हमने इसका सबूत पहले भी दिया थाअब फिर से देंगे।

राहुल गांधी ने बिहार की जनता से एक वादा भी किया। उन्होंने कहा, "जब भी बिहार को मेरी जरूरत होगीबस मुझे आदेश देना है- राहुल यहां आओहमारा काम करो। मैं आपके आदेश का पालन करूंगा।"

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel