Raebareli Breaking मेन बाजार में भीषण जाम, घंटों फंसे रहे वाहन और मुसाफिर

नगर की मेन रोड स्थित नईबाजार मोहल्ले में शनिवार को भीषण जाम लग गया।

Raebareli Breaking मेन बाजार में भीषण जाम, घंटों फंसे रहे वाहन और मुसाफिर

लालगंज (रायबरेली)।
 
नगर की मेन रोड स्थित नईबाजार मोहल्ले में शनिवार को भीषण जाम लग गया। दोपहर तीन बजे के आसपास शुरू हुआ जाम करीब दो घंटे तक चला, जिसमें एंबुलेंस, स्कूल वैन, पीआरवी वाहन और आम लोग फंसे रहे। स्कूल की छुट्टी के समय जाम और बढ़ गया। अस्पताल मोड़ से लेकर करुणा बाजार, आचार्य नगर रोड व बेहटा चौराहे तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। पैदल यात्रियों और साइकिल सवारों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
 
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है, जिससे दो वाहन आमने-सामने नहीं निकल पाते। नगर पंचायत का अतिक्रमण हटाओ अभियान अब बेअसर साबित हो रहा है। अधिशासी अधिकारी राजभान शुक्ला ने बताया कि जल्द ही फिर से अभियान चलाकर सड़क से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel