Haryana: हरियाणा में कलाकारों के लिए खुशखबरी, 1 लाख का इनाम जीतने का मौका, ऐसे करें आवेदन

Haryana: हरियाणा में कलाकारों के लिए खुशखबरी, 1 लाख का इनाम जीतने का मौका, ऐसे करें आवेदन

सिरसा, 29 अक्टूबर। हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा एक से तीन नवंबर 2025 तक यवनिका ग्राउंड, सेक्टर-5 पंचकूला में हरियाणवी फोक सांग/रागनी तथा हरियाणवी लोक नृत्य (समूह) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य हरियाणा की समृद्ध लोक संस्कृति, परंपरा और लोक कलाओं को बढ़ावा देना है।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राम नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों के लिए स्पष्ट नियम व पात्रता निर्धारित की गई है।

हरियाणवी फोक सोंग/रागनी:

एकल प्रतिभागी के साथ संगतकारों की प्रस्तुति की संख्या अधिकतम 5 होनी चाहिए और संगतकार कोरस में तथा रागिनी समूह में भी गा सकते हैं। प्रस्तुति की अवधि 4 से 6 मिनट होगी। प्रस्तुति को उसकी मूल लोक धुन में प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। अभिव्यक्ति का माध्यम हरियाणवी भाषा की किसी भी बोली में होना चाहिए। निर्णय आवाज़ की गुणवत्ता, धुन की प्रमाणिकता, रचना, प्रस्तुति और समग्र प्रभाव पर आधारित होगा।

Haryana: हरियाणा के युवाओं को कनाडा में मिलेगा रोजगार, इस कंपनी के साथ हुआ समझौता  Read More Haryana: हरियाणा के युवाओं को कनाडा में मिलेगा रोजगार, इस कंपनी के साथ हुआ समझौता

हरियाणवी लोक नृत्य:

Haryana: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, मोरनी हिल्स की खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत  Read More Haryana: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, मोरनी हिल्स की खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत

हरियाणवी लोक नृत्य के लिए प्रति टीम अधिकतम 10 प्रतिभागी तथा अधिकतम 5 संगतकारों का होना अनिवार्य है। प्रस्तुति की अवधि 6 से 8 मिनट होगी। निर्णय लय, संरचना, अभिव्यक्ति, वेषभूषा, मेकअप, सैट और सामग्री, नृत्य की गुणवत्ता इत्यादि पर आधारित होगा।

Haryana New DGP: हरियाणा को नए साल मिलेगा नया DGP, पैनल में इन आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल  Read More Haryana New DGP: हरियाणा को नए साल मिलेगा नया DGP, पैनल में इन आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल

प्रति कॉलेज प्रति विधा में केवल एक-एक प्रविष्टि की अनुमति है। फिल्मी गाने और रिकॉर्ड की गई धुनों की सख्त मनाही है। मंच की स्थापना, उपकरण व्यवस्था, ध्वनि जांच और समग्र तैयारी के लिए दिया जाने वाला समय 10 मिनट से अधिक नहीं होगा। प्रस्तुति का विषय सभ्य, सांस्कृतिक होना अनिवार्य है। विषय अभद्र व अश्लील नहीं होना चाहिए। 

भाग लेने वाली टीम अपनी प्रस्तुति पूर्ण होने के बाद अपने सेट और सामग्री तुरंत हटाने के लिए स्वयं जिम्मेदार होगी। आवेदन के समय प्रविष्टि के साथ गीत के विषय (हिन्दी/अंग्रेजी) और पाठ (यदि कोई हो) का वर्णन करने वाले संक्षिप्त नोट की प्रतियां साथ भेजी जानी चाहिए। संगत लाइव होनी चाहिए; रिकॉर्डेड संगीत या ऑडियो/सीडी की अनुमति नहीं है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक नगद पुरस्कार भी रखे गए हैं प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये दिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल कलाकारों के लिए मंच प्रदान करेगी बल्कि राज्य की लोक परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षण प्रदान करेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel