जल जीवन मिशन के निर्माणाधीन परियोजनाओं की डीएम ने की प्रगति समीक्षा बैठक
मिशन शक्ति 5 के उद्देश्यों को साकार व सफल बनाएगी जल जीवन सखी
जल संचयन व जल संरक्षण के लिए सामुदायिक भागीदारी को बढ़ायेंगी जल जीवन सखी-डीएम शैलेष कुमार
भदोही - जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां भी पानी टंकी का निर्माण हो चुका है वहां पानी की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित कराए, एवं मैन पावर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश एक्स ई एन जलनिगम मुजीब अहमद को दिया।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि जल जीवन सखी के माध्यम से हम ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ा सकते है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों से अनुरोध किया कि जल संरक्षण के प्रयासों में सहयोग करें। इससे जल जीवन सखी महिलाओं को रोजगार के अवसर के साथ ही सामाजिक सेवा का सुअवसर प्राप्त होगा। जल समिति व जल जीवन सखी समूह में ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल, एडीओ को भी सम्मलित करने में डीएम ने बल दिया। उन्होंने कहा की जनप्रतिनिधियो एवं आमजन द्वारा सीसी रोड इंटरलॉकिंग की सड़को को ग्राम पंचायत में पाइपलाइन बिछाने के कारण अत्यधिक खराब हो रही है एवं मरम्मत सही ढंग से नहीं हो रहा है की शिकायतो को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि जहां भी पाइपलाइन का कार्य हो वहां की सड़कों की की मरम्मत सही ढंग मानक व गुणवत्ता अनुरूप समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि जिन ग्राम पंचायतों के मरम्मत की रिपोर्ट प्रेषित किए गए है उसकी भी जांच करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देशित किया कि सभी परियोजनाएं समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करना सभी सुनिश्चित करें। जनपद में जल्द ही सभी ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत टंकी बनाने व पेयजल पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण होगा, जिससे गॉव वालों को नियमित रूप से शुद्ध व स्वच्छ जल मिलेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी, समस्त बीडीओ, चारों कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि व टीम आदि सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comment List