गोला क्षेत्र में सुनसान मकान का ताला तोड़कर तिजोरी पर हाथ साफ, लाखों के आभूषण और नगदी चोरी
On
ग़ोला बाजार गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के दीपगढ़ गांव में बीती 21 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने एक सुनसान पड़े मकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर तिजोरी में रखे लाखों रुपये के आभूषण और नगदी चोरी कर लिया। घटना का खुलासा अगले दिन तब हुआ, जब मकान मालकिन अपने परिवार के साथ मायके से वापस 22 नवम्बर की रात लौटीं। तो घर की स्थित देख दंग रह गई , घर का ताला तोड़ कर सारा सामान जेवरात गांयब मिले ,परिवार टिकल ग़ोला पुलिस को सूचना कर मुक़दमा दर्ज कराया ,वहीँ चोरी की इस बड़ी वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दीपगढ़ निवासी रीना सिंह पत्नी दुर्गविजय सिंह 21 नवंबर को अपने पूरे परिवार के साथ मायके गई थीं। अगले दिन 22 नवंबर को घर लौटने पर मुख्य दरवाज़े का ताला टूटा देखकर वे सन्न रह गईं। घर के अंदर घुसते ही उन्होंने देखा कि पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है और तिजोरी का ताला टूटा हुआ है। तिजोरी की जांच में पता चला कि चोरों ने उसमें रखे कीमती आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया है।
पीड़िता के अनुसार, तिजोरी से पांच अंगूठियां, दो सोने की चेन, चार पायल, बीस बिछिया, झुमका, झाला, चांदी का करधन सहित अन्य आभूषण गायब हैं। इसके अलावा तीन हजार रुपये नकद भी चोरी हो गए। घबराई रीना सिंह ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्र में पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद पीड़िता द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर गोला थाने में बीएनएस की धारा 305, 331/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने वारदात स्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर सरगर्म बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
गांव के लोगों का कहना है कि बीते कुछ समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोगों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है।
गोला थाना पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय इनपुट और अन्य तकनीकी पहलुओं की मदद से सुराग तलाश रही है।
चोरी की इस वारदात ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 22:38:51
Business Idea: अगर आपका बजट कम है लेकिन आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अचार का...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List