एसआईआर फार्म वितरण व शतप्रतिशत फार्मों का डिजिटाइजेशन कराने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित की गई बैठक

जिलाधिकारी ने डिजिटाइजेशन कार्यों की वास्तविक प्रगति का मूल्यांकन कराने के उद्देश्य से विभिन्न बूथों पर किया औचक निरीक्षण

एसआईआर फार्म वितरण व शतप्रतिशत फार्मों का डिजिटाइजेशन कराने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित की गई बैठक

एसआईआर फार्मों का शतप्रतिशत डिजिटाइजेशन हर हाल में किया जाए सुनिश्चित-जिलाधिकारी

गोण्डा। जिला पंचायत सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में एसआईआर फार्म वितरण एवं शत–प्रतिशत फार्मों के डिजिटाइजेशन कराने के लिए समीक्षा हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित डिजिटाइजेशन समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रियाएँ सुचारू, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सुदृढ़ रूप में संपन्न की जा सकें।बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने डिजिटाइजेशन कार्यों की वास्तविक प्रगति का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से विभिन्न बूथों पर औचक निरीक्षण किया।
 
उन्होंने जीजीआईसी इंटर कॉलेज बड़गांव, श्री गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज राधाकुण्ड, तथा कंपोजिट विद्यालय मेवतियान में पहुँचकर एसआईआर फार्मों के वितरण एवं डिजिटाइजेशन की स्थिति का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों से कार्य की गति, उपलब्ध संसाधनों, तथा डेटा अपलोडिंग की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
 
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी एसआईआर फार्मों का शत–प्रतिशत डिजिटाइजेशन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन अधिकारियों या कर्मचारियों द्वारा कार्य में ढिलाई बरती जाएगी, उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
 
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि डिजिटाइजेशन कार्य निर्वाचन व्यवस्था की पारदर्शिता व मजबूती से सीधे जुड़ा हुआ है, इसलिए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना अनिवार्य है। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बढ़ाने, तकनीकी दिक्कतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ करेंगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel