भाजपा सरकार में यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहा किसान:श्याम लाल पाल

सपा बूथ प्रभारियों में उमड़ा जनसैलाब

भाजपा सरकार में यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहा किसान:श्याम लाल पाल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की पीडीए सरकार बनाने के लिए मलिहाबाद ब्लाक के बूथ अध्यक्षों एवं सेक्टर प्रभारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसका आयोजन निवर्तमान प्रत्याशी सोनू कनौजिया ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल व विशिष्ट अतिथि सांसद आरके चौधरी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत व संचालन विधानसभा अध्यक्ष सोनीष मौर्य ने किया।

बूथ प्रभारियों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि वर्तमान सरकार की लचर व्यवस्था के कारण ही आम जनता को स्वास्थ्य,शिक्षा एवं रोजगार नहीं मिल पा रहा है।भाजपा सरकार में किसान को खाद नहीं मिल रही है।जब तक भाजपा सरकार सत्ता में रहेगी तब तक गरीब जनता एवं किसानों को बुनियादी जरूरतों के लिए प्रताड़ित किया जाता रहेगा।अब समय आ चुका है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए वर्तमान सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक दिया जाये और 2027 में सपा की सरकार बनाने का काम करें।सोनू कनौजिया द्वारा सभी बूथ प्रभारी,बूथ अध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा,महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह यादव,पूर्व प्रत्याशी राजबाला रावत,विजयश्री गौतम,रामगोपाल यादव,टीबी सिंह,राम सिंह एडवोकेट,वीरेंद्र प्रताप सिंह,जियाउर्रहमान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel