समस्तीपुर में समझौते से इनकार पर अधेड़ पर जानलेवा हमला
सर्जिकल ब्लेड से गला रेतने का आरोप
समस्तीपुर में समझौते से इनकार पर अधेड़ पर जानलेवा हमला, सर्जिकल ब्लेड से गला रेतने का आरोप
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पुरानी दुश्मनी और कोर्ट केस के चलते एक अधेड़ व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया। यह मामला न केवल आपसी रंजिश को उजागर करता है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
पीड़ित के भाई मनोज सिंह के अनुसार, पंकज सिंह पर हमला करने का आरोप महेश सिंह और उसके बेटे बजरंगी सिंह पर है। बताया गया कि इन लोगों से पहले से पारिवारिक विवाद चल रहा था, और पिछले महीने भी मारपीट और घर में आगजनी की घटना घट चुकी थी। उस मामले में एफआईआर दर्ज है और कोर्ट में मामला विचाराधीन है।
साजिश के तहत किया गया हमला:
मनोज सिंह ने दावा किया कि महेश सिंह व उसके बेटे ने पंकज को आम तोड़ने के बहाने बुलाया और स्कूल के पीछे शराब पिलाकर केस वापस लेने का दबाव बनाया। जब पंकज ने समझौते से इनकार किया, तो बजरंगी ने सर्जिकल ब्लेड से उनकी गर्दन पर वार कर दिया। खून से लथपथ पंकज को हमलावर मरा समझकर मौके से भाग निकले। किसी तरह पंकज सिंह घायल अवस्था में थाना पहुंचे, जहां से उन्हें पीएचसी और फिर सदर अस्पताल भेजा गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
थाना अध्यक्ष की पुष्टि:
वारिसनगर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि यह हमला आपसी पुरानी रंजिश का परिणाम है। मामले में आरोपी बजरंगी कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

Comment List